कोहरे की मार: सवा सात घंटे देरी से आई अवध एक्सप्रेस, ये 15 ट्रेनें लेट…दिल्ली जाने वाले यात्री ध्यान दें

घने कोहरे से उत्तर मध्य रेलवे के आगरा मंडल में रेल यातायात बुरी तरह प्रभावित रहा। आगरा कैंट, मथुरा जंक्शन और आगरा फोर्ट से गुजरने वाली कई प्रमुख ट्रेनें अपने निर्धारित समय से घंटों देरी से संचालित हुईं। इसके कारण यात्रियों को घंटों इंतजार करना पड़ा। इनमें सबसे ज्यादा अवध एक्सप्रेस सवा सात घंटे लेट रही।
आगरा कैंट स्टेशन पर महाकौशल एक्सप्रेस 4 घंटे 42 मिनट, प्रयागराज–लालगढ़ सुपरफास्ट एक्सप्रेस 5 घंटे 22 मिनट, पंजाब मेल 3 घंटे 56 मिनट, छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस 1 घंटा 57 मिनट, शताब्दी एक्सप्रेस 5 घंटे 20 मिनट, हीराकुंड एक्सप्रेस 2 घंटे, नांदेड़–अंब अंदौरा सुपरफास्ट एक्सप्रेस 3 घंटे 14 मिनट, गाजीपुर सिटी–बांद्रा टर्मिनस सुपरफास्ट एक्सप्रेस 4 घंटे 50 मिनट और निजामुद्दीन राजधानी एक्सप्रेस 3 घंटे 7 मिनट देरी से पहुंचीं।
मथुरा जंक्शन पर देहरादून–कोटा एसी एक्सप्रेस 2 घंटे 32 मिनट, गोल्डन टेंपल मेल 4 घंटे 47 मिनट, लखनऊ–अहमदाबाद एक्सप्रेस 2 घंटे 21 मिनट और नई दिल्ली–श्रीगंगानगर सुपरफास्ट एक्सप्रेस 4 घंटे 5 मिनट देरी से पहुंची।
आगरा फोर्ट स्टेशन पर अवध एक्सप्रेस 7 घंटे 20 मिनट और मरुधर एक्सप्रेस 5 घंटे 51 मिनट देरी से चलीं। रेलवे की पीआरओ प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि घने कोहरे के कारण दृश्यता कम होने से ट्रेनों की गति नियंत्रित रखनी पड़ी, जिससे संचालन प्रभावित हुआ है।



