अन्तर्राष्ट्रीय

कौन हैं Tulsi Gabbard? अमेरिका पहुंचते ही PM Modi ने की मुलाकात

PM Modi दो दिवसीय अमेरिकी दौरे पर हैं। आज रात (13 फरवरी) व्हाइट हाउस में उनका भव्य स्वागत किया जाएगा। इसके बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ द्विपक्षीय वार्ता होगी।
ट्रंप के दोबारा राष्ट्रपति बनने के बाद प्रधानमंत्री मोदी की यह उनसे पहली मुलाकात होगी। जानकारी के मुताबिक, प्रतिनिधिमंडल स्तर की कई बैठकें भी होंगी। पीएम मोदी, एलन मस्क (Elon Musk) समेत कई दिग्गज बिजनेस लीडर्स के साथ भी मुलाकात करेंगे।

तुलसी गबार्ड (Tulsi Gabbard) से की मुलाकात
अमेरिका पहुंचने के बाद उन्होंने वॉशिंगटन डीसी में अमेरिकी राष्ट्रीय खुफिया निदेशक तुलसी गबार्ड के साथ बैठक की। पीएम मोदी और गबार्ड ने भारत-अमेरिका दोस्ती के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की।

कौन हैं तुलसी गबार्ड?
राष्ट्रीय खुफिया विभाग की जिम्मेदारी संभाल रहीं तुलसी, एक सैन्य अधिकारी रह चुकीं हैं। वो इराक और कुवैत में काम कर चुकी हैं। उन्होंने अमेरिका में हिंदुओं के मुद्दों को मुखरता से उठाया है।

तुलसी गबार्ड (Tulsi Gabbard) खुद को हिन्दू बताती हैं, लेकिन वो भारतीय मूल की नहीं हैं। उनकी मां कैरल ने हिन्दू धर्म अपना लिया जबकि उनके पिता रोमन कैथोलिक ईसाई थे। हिन्दू धर्म के प्रभाव के कारण ही कैरल ने अपने बच्चों के हिन्दू नाम रखे।

डेमोक्रेटिक पार्टी की सदस्य रह चुकीं हैं तुलसी
बता दें कि साल 2022 में तुलसी गबार्ड, डेमोक्रेटिक पार्टी को छोड़कर रिपब्लिकन पार्टी में शामिल हो गईं थीं। ट्रंप ने चुनावी बहस में हैरिस को हराने के लिए तुलसी से मदद भी मांगी थी। अमेरिकी में जन्मी तुलसी गबार्ड के पिता समोआ और यूरोपीय वंश के हैं। हिंदू धर्म में उनकी रुचि के कारण उन्होंने उनका नाम तुलसी रखा।

अमेरिका पहुंचने के बाद क्या बोले पीएम मोदी?
अमेरिका पहुंचने के बाद पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा, “मैं राष्ट्रपति ट्रंप से मिलने और भारत-अमेरिका ग्लोबल रणनीतिक साझेदारी को आगे बढ़ाने के लिए उत्सुक हैं। हमारे देश अपने लोगों के लाभ और हमारे ग्रह के बेहतर भविष्य के लिए मिलकर काम करते रहेंगे।”

एयरपोर्ट से निकलकर पीएम मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति के गेस्ट हाउस ब्लेयर हाउस पहुंचे। इस दौरान उन्होंने भारतीय समुदाय के लोगों से मुलाकात की। फ्रांस की तीन दिवसीय यात्रा कर पीएम मोदी अमेरिका पहुंचे हैं। फ्रांस में पीएम मोदी ने AI समिट में शिरकत की।

Related Articles

Back to top button