कौन हैं Yulia Svyrydenko, जो बनेंगी यूक्रेन की अगली प्रधानमंत्री

यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने उप प्रधानमंत्री यूलिया स्विरीडेंको (Yulia Svyrydenko) को यूक्रेन का अलगा प्रधानमंत्री नियुक्त करने का प्रस्ताव दिया है। यूलिया कई अहम पदों पर काम कर चुकी हैं। वो आर्थिक विकास, व्यापार मंत्री और राष्ट्रपति कार्यकाल में उप प्रमुख के तौर पर काम कर चुकी हैं।
जेलेंस्की ने क्या कहा?
सोशल मीडिया पोस्ट पर जेलेंस्की ने कहा, हम यूक्रेन में कार्यपालिका में बदलाव की शुरुआत कर रहे हैं। मैंने यूलिया स्विरीडेंको को यूक्रेन की सरकार का नेतृत्व करने और कामकाज को बेहतर बनाने के लिए बुलाया है। मैं भविष्य में नई सरकार के वर्क प्रोग्राम को पेश करने के लिए उत्सुक हूं।
कौन हैं यूलिया स्विरीडेंको?
यूक्रेन के चेर्निहीव में जन्मी 39 वर्षीय यूलिया ने साल 2008 में कीव इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ ट्रेड एंड इकोनॉमिक्स में स्नातक हासिल की। उन्होंने कीव में एक यूक्रेनी-एंडोरा रियल एस्टेट फर्म में एक वित्तीय अर्थशास्त्री के रूप में अपना करियर शुरू किया। वो 2021 से यूक्रेन की उप प्रधानमंत्री हैं।