क्या इस्तीफा देंगे एलन मस्क, ऑस्ट्रेलिया से अमेरिका तक क्यों हो रहा विरोध?

अमेरिकी सरकार में एलन मस्क के दखल के खिलाफ दुनियाभर में गुस्सा बढ़ता ही जा रहा है। सैकड़ों टेस्ला शोरूम के बाहर लोगों ने बड़ी संख्या में विरोध प्रदर्शन किया। लोगों का आरोप है कि अमेरिकी सरकार के संवेदनशील डाटा तक एलन मस्क की पहुंच बेहद खतरनाक है।
प्रदर्शनकारी ट्रंप प्रशासन में मस्क की भूमिका का विरोध कर रहे हैं। इस बीच खबर आ रही है कि एलन मस्क मई के अंत तक दक्षता विभाग के प्रमुख के पद से इस्तीफा दे सकते हैं।
टेस्ला शोरूम के बाहर प्रदर्शन
अमेरिका समेत यूरोप के कई देशों में लोगों ने टेस्ला शोरूम के बाहर रैली निकाली। लोगों का आरोप है कि एलन मस्क अमेरिकी सरकार को खत्म करने में जुटे हैं। प्रदर्शनकारियों ने लोगों से तीन बड़ी अपील की हैं। लोग नारे लगा रहे हैं कि ‘टेस्ला को रोकना, मस्क को नुकसान पहुंचाना है’। ‘मस्क को रोकना जीवन और लोकतंत्र को बचाना है’।
ये हैं तीन बड़ी अपील
टेस्ला की कारें न खरीदें।
टेस्ला का स्टॉक बेच दें।
टेस्ला टेकडाउन आंदोलन में हिस्सा लें।
ऑस्ट्रेलिया से यूरोप तक प्रदर्शन
अमेरिका में 277 टेस्ला शोरूम के बाहर रैली निकाली गई।वहीं दुनियाभर में 200 से अधिक स्थानों पर प्रदर्शन देखने को मिले। यह प्रदर्शन ऑस्ट्रेलिया से यूके तक फैले हैं। शनिवार को जर्मनी, फ्रांस, नीदरलैंड, फिनलैंड, नॉर्वे, डेनमार्क, न्यूजीलैंड, यूके और ऑस्ट्रेलिया में लोगों ने एलन मस्क और टेस्ला के खिलाफ प्रदर्शन किया और जमकर भड़ास निकाली।
टेस्ला मुख्यालय में दिखी विरोध की झलक
पहले लिफोर्निया के सैन जोस में टेस्ला का मुख्यालय था। अब टेक्सास के ऑस्टिन में नया मुख्यालय बनाया गया है। प्रदर्शनकारियों ने इन दोनों ही जगह अपना विरोध दर्ज कराया।
प्रदर्शन में कौन-कौन शामिल?
एलन मस्क मौजूदा समय में अमेरिकी सरकार में दक्षता विभाग के प्रमुख हैं। नौकरियों में छंटनी और खर्च में कटौती की जिम्मेदारी उन्हीं को मिली है। मगर संवेदनशील डाटा तक मस्क की पहुंच का लोग विरोध कर रहे हैं। विरोध प्रदर्शन में टेस्ला कार के असंतुष्ट मालिक, मशहूर हस्तियों और एक डेमोक्रेटिक सांसद समेत बड़ी संख्या में शामिल हुए। प्रदर्शन का उद्देश्य मस्क पर अपने सरकारी पद से इस्तीफा देने का दबाव बनाना है।
एलन मस्क के इस्तीफे की मांग
अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में सैकड़ों प्रदर्शनकारी मैनहट्टन टेस्ला स्टोर के सामने इकट्ठा हुए और मस्क के इस्तीफे की मांग की। बता दें कि टेस्ला की बिक्री में गिरावट के बीच जारी इन प्रदर्शनों ने एलन मस्क की चिंता बढ़ा दी है। प्रदर्शनकारी प्लैनेट ओवर प्रॉफिट के पर्यावरणविदों की अपील पर जुटे। इनका मानना है कि मस्क को रोकने से लोगों की जान बचेगी और हमारा लोकतंत्र सुरक्षित रहेगा।