खेल

क्या टूट जाएगी भारत के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद ?

भारत टी20 वर्ल्ड कप 2024 के अपने दूसरे सुपर-8 मुकाबले में बांग्लादेश से भिड़ेगा। एंटीगा में दोनों के बीच मुकाबला भारतीय समयानुसार रात 8 बजे शुरू होगा। हालांकि, मैच पर बारिश का साया मंडरा रहा है।

गौरतब हो कि भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश से कभी नहीं हारी है। साल 2022 टी20 वर्ल्ड कप में भारत ने डकवर्थ लुईस के तहत 5 रन से जीत दर्ज की थी। हालांकि, एंटीगा में खेले जाने वाले मुकाबले में बारिश की संभावना जताई जा रही है। एक्यूवेदर की रिपोर्ट के अनुसार, भारत और बांग्लादेश के मैच पर भारी बारिश का साया है। मैच के समय गरज चमक के साथ भारी बारिश की संभवाना है।

IND vs BAN, टी20 वर्ल्ड कप 2024: मौसम का पूर्वानुमान :-

  • लोकल टाइम 10:00 AM (7:30 PM भारतीय समायनुसार) – 46% बारिश की संभावना
  • लोकल टाइम 11:00 AM (8:30 PM भारतीय समायनुसार) – 51% बारिश की संभावना
  • लोकल टाइम 12:00 PM (9:30 PM भारतीय समायनुसार) – 47% बारिश की संभावना
  • लोकल टाइम 1:00 PM (10:30 PM भारतीय समायनुसार) – 32% बारिश की संभावना
  • लोकल टाइम 2:00 PM (11:30 PM भारतीय समायनुसार) – 32% बारिश की संभावना
  • लोकल टाइम 3:00 PM (7:30 PM भारतीय समायनुसार) – 36% बारिश की संभावना

रद्द हुआ मैच तो क्या होगा भारत का

सुपर-8 के किसी भी मैच के लिए रिजर्व डे नहीं रखा गया है। अगर बारिश के चलते भारत और बांग्लादेश का मैच रद्द होता है तो दोनों ही टीमों को एक-एक अंक दिए जाएंगे। ऐसे में भारत तीन अंक के साथ टॉप पर पहुंच जाएगी। हालांकि, भारत के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को झटका लगेगा। भारत को अगर सेमीफाइनल में जगह बनानी होगी तो उसे ऑस्ट्रेलिया को हर हाल में हराना होगा।

Related Articles

Back to top button