कारोबार

क्या होता है PVC आधार कार्ड, देखने में PAN कार्ड की तरह लगता है; इसे बनवाना हुआ महंगा

आज के समय में आधार कार्ड बहुत ही जरूरी डॉक्यूमेंट है। इसके बिना कोई भी काम नहीं होता है। इसलिए बहुत से लोग PVC आधार कार्ड (Aadhaar Card PVC card online) का बनवाते हैं। यह आम आधार कार्ड की ही तरह होता है। बस फिजिकली यह थोड़ा मजबूत रहता है। यह देखने में बिल्कुल पैन कार्ड की तरह लगता है। लेकिन इसे बनवाना थोड़ा महंगा होता है। हाल ही में UIDAI ने इसकी फीस भी बढ़ा दी है।

अगर आप भी पीवीसी आधार कार्ड बनवाना मंगाना चाहते हैं तो इसके लिए कैसे अप्लाई करें और इसकी फीस कितनी है तो यह खबर आपके लिए ही है। आइए इसके बार में जानते हैं।

कैसे मंगाए PVC Aadhaar Card?
यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) अब निवासियों को ऑनलाइन पॉकेट साइज का आधार PVC कार्ड ऑर्डर करने की सुविधा देता है। यह सुविधाजनक कार्ड टिकाऊ है, ले जाने में आसान है, और सीधे आपके घर तक पहुंचाया जाता है। यहाँ स्टेप-बाय-स्टेप गाइड दी गई है।

आधार PVC कार्ड आपके आधार का एक कॉम्पैक्ट, क्रेडिट कार्ड के साइज का वर्जन है। इसमें बेहतर सुरक्षा फीचर्स हैं, जिसमें होलोग्राम, गिलॉच पैटर्न, घोस्ट इमेज और उभरा हुआ आधार लोगो शामिल है।

PVC Aadhaar Card के लिए कैसे अप्लाई करें?
अप्लाई करने के लिए स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस नीचे दिया गया है-

uidai.gov.in पर जाएं

My Aadhaar सेक्शन से ‘Order Aadhaar PVC Card’ चुनें
अपना आधार नंबर और कैप्चा कोड डालें
रजिस्टर्ड मोबाइल पर भेजे गए OTP से वेरीफाई करें।
अपनी डिटेल्स – नाम, फोटो, पता, जन्मतिथि – चेक करें।
इसके बाद पेमेंट करें।
ट्रैकिंग के लिए अपना सर्विस रिक्वेस्ट नंबर (SRN) सेव करें।

PVC Aadhar Card की फीस हुई महंगी?
यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) ने आधार PVC कार्ड ऑर्डर करने का चार्ज बढ़ा दिया है। यह आपके आधार पहचान डॉक्यूमेंट का टिकाऊ, वॉलेट-फ्रेंडली वर्शन है। यह बदलाव 1 जनवरी, 2026 से लागू हुआ है और यह उन सभी पर लागू होगा जो ऑनलाइन PVC आधार कार्ड के लिए अप्लाई कर रहे हैं।

पहले, निवासी ₹50 (टैक्स सहित) में PVC आधार कार्ड ऑर्डर कर सकते थे। अब, फीस बढ़ाकर ₹75 कर दी गई है, जिसमें सभी लागू टैक्स और स्पीड पोस्ट डिलीवरी चार्ज शामिल हैं। इसका मतलब है कि जब आप अपना PVC कार्ड मंगवाएंगे तो आपको पहले से ₹25 ज्यादा देने होंगे।

Related Articles

Back to top button