क्या होम ग्राउंड पर मुंबई करेगी कोई बदलाव? हैदराबाद फिर से कुटाई के लिए तैयार

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 33वें मुकाबले में गुरुवार को भीषण टक्कर देखने को मिलने वाली है। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच महामुकाबला होगा। दोनों ही टीम अपना पिछला मैच जीतकर आ रही हैं। ऐसे में हार्दिक पांड्या के साथ ही पैट कमिंस भी जीत की पटरी पर सवार बने रहना चाहेंगे। 18वें सीजन में मुंबई और हैदराबाद ने अब तक 6-6 मैच जीते हैं और 2-2 पर कब्जा जमाया है।
हैदराबाद की सलामी जोड़ी लय में
पिछले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने पंजाब किंग्स को हाई स्कोरिंग मैच में 8 विकेट से शिकस्त दी थी। इस मैच में हैदराबाद की सलामी जोड़ी ने जमकर रन बरसाए थे। अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड के बीच 171 रन की पार्टनरशिप हुई थी। इस मुकाबले में हेड ने 37 गेंदों पर 66 रन ठोक दिए थे। दूसरी ओर अभिषेक शर्मा का तूफान देखने को मिला था। भारतीय युवा बल्लेबाज ने 55 गेंदों पर 141 रन की विध्वंसक पारी खेलकर मैच एकतरफा कर दिया था। ऐसे में इस बात की पूरी संभावना है कि हैदराबाद विनिंग कॉम्बिनेशन के साथ कोई छेड़छाड़ नहीं करना चाहेगी।
सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित प्लेइंग 11
अभिषेक शर्मा, ट्रेविस हेड, ईशान किशन, नीतीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, जीशान अंसारी, मोहम्मद शमी, ईशान मलिंगा।
रोहित शर्मा की फॉर्म चिंता का विषय
मुंबई इंडियंस ने अपने पिछले मैच में दिल्ली कैपिटल्स को उनके घर पर परास्त किया था। इस मैच में मुंबई सभी डिपार्टमेंट में दुरुस्त नजर आई थी। टीम ने ना सिर्फ बेहतरीन बल्लेबाजी की थी बल्कि गेंदबाजी और फील्डिंग से मैच पलट दिया था। मुंबई के लिए पूर्व कप्तान रोहित शर्मा की फॉर्म चिंता का विषय है। रोहित 18वें सीजन में अब तक फीके रहे हैं। उन्होंने 0, 8, 13, 17 और 18 रन बनाए हैं। रोहित के अलावा पूरी टीम बैलेंस नजर आ रही है। हालांकि, रोहित अगले मैच में भी खेलते नजर आ सकते हैं।
मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग 11
रोहित शर्मा, रयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), नमन धीर, मिचेल सेंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह।