क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने तीनों फॉर्मेट के लिए अपने नए कप्तान का किया एलान

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने सोफी मोलिनक्स को तीनों फॉर्मेट में एलिसा हीली की जगह कप्तान के तौर पर नियुक्त किया है, जिससे महिला क्रिकेट कप्तानी में बड़ा बदलाव आया है। एलिसा हीली ने भारत के खिलाफ आगामी सीरीज के बाद रिटायरमेंट लेने का एलान पहले ही कर दिया है, तो ऐसे में अब क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने नए कप्तान का एलान किया है।
बाएं हाथ की स्पिनर सोफी मोलिनक्स आगामी घरेलू टी20 सीरीज में भारत के खिलाफ कप्तानी संभालेंगी। वहीं, एलिसा हीली टेस्ट और वनडे में इस मल्टी फॉर्मेट सीरीज में कप्तानी की जिम्मेदारी को संभालेंगी, जिसके बाद वे इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट ले लेंगी।
Women’s T20 WC 2026 से पहले ऑस्ट्रेलिया को मिली नई कप्तान
दरअसल, महिला टी20 विश्व कप 2026 शुरू होने में कुछ ही महीने बचे हैं, ऐसे में ऑस्ट्रेलिया ने नए कप्तान के चयन के लिए तुरंत कदम उठाए हैं। कप्तान नियुक्त होने के बाद मोलिनक्स ने कहा,
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान बनना मेरे लिए बहुत सम्मान की बात है और मुझे इस पर बेहद गर्व है, खासकर एलिसा के बाद, जिन्होंने इस टीम और खेल पर बहुत बड़ा प्रभाव डाला है। हमारे पास एक बहुत मजबूत ग्रुप है, जिसमें कई नेचुरल लीडर हैं और कई प्रतिभाशाली खिलाड़ी भी मौजूद हैं जिनके साथ मैं काम करने के लिए काफी उत्सुक हूं। हमें लगातार आगे बढ़ते रहना होगा और दूसरी टीमों के मुकाबले खुद को एक अलग लेवल पर पहुंचाने की कोशिश करनी होगी। मुझ पर जो भरोसा दिखाया गया है उसके लिए मैं क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की आभारी हूं।
मोलिनक्स
एशले गार्डनर को उप-कप्तान बनाया गया है, जबकि मोलिनक्स को उप-कप्तान ताहलिया मैकग्राथ से आगे प्रमोट किया गया है। ताहलिया मैकग्राथ अपने पद पर बनी रहेंगी।
Sophie Molineux को क्यों मिली कमान?
मोलिनक्स ने इतिहास में अपनी नेतृत्व क्षमता साबित की है। उन्होंने अपने राज्य विक्टोरिया और महिला बिग बैश लीग टीम मेलबर्न रेनेगेड्स की कप्तानी की है।
हालांकि, उनकी दृढ़ता ही उन्हें दूसरों से अलग करती है। मोलिनक्स ने 16 साल की उम्र में ही राष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी पहचान बनाई, लेकिन गेंदबाजी में ऑलराउंडर के रूप में उन्हें अपने करियर में कई चोटों का सामना करना पड़ा। पैर और घुटने की चोटों के कारण उन्हें दो साल से ज्यादा समय तक ऑस्ट्रेलियाई टीम से बाहर रहना पड़ा, जिसके चलते उन्होंने एशेज सीरीज जीत, कॉमनवेल्थ गेम्स में स्वर्ण पदक और 2022 में वनडे विश्व कप जीत को मिस किया। 2025 में एशेज के लिए प्रतिस्पर्धा करते समय भी उन्हें एक बार फिर चोट के कारण टीम से बाहर रहना पड़ा। इन झटकों के बावजूद, मोलिनक्स ने और भी कड़ी मेहनत की और टीम में अपनी जगह बनाई।
सोफी मोलिनेक्स को लेकर बात की जाए तो उन्होंने अब तक 3 टेस्ट, 17 वनडे और 38 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने टेस्ट में जहां 7 विकेट हासिल किए हैं, तो वहीं वनडे में 31 जबकि टी20 इंटरनेशनल में 41 विकेट अब तक अपने नाम कर चुकी हैं।
निकोला कैरी की वापसी
भारत के खिलाफ होने वाली आगामी सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम में कोई बड़ा बदलाव नहीं हुआ है। ऑलराउंडर निकोला कैरी टी20 स्क्वॉड और वनडे दोनों ही टीम में वापसी देखने को मिली है और युवा खिलाड़ी लूसी हैमिल्टन को टेस्ट टीम में शामिल किए गए 14 खिलाड़ियों में स्थान दिया गया है।
अनुभवी तेज गेंदबाज मेगन शट को भी वनडे टीम में जगह नहीं मिली है। पिछले साल आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद दाएं हाथ की इस गेंदबाज को टीम में शामिल नहीं किया गया है।
ऑस्ट्रेलिया महिला टीम की टी20 स्क्वॉड
डार्सी ब्राउन, निकोला कैरी, एशले गार्डनर, किम गार्थ, ग्रेस हैरिस, फोबे लिचफील्ड, ताहलिया मैक्ग्रा, सोफी मोलिनेक्स (कप्तान), बेथ मूनी, एलिस पेरी, मेगन शूट, एनाबेल सदरलैंड, जॉर्जिया वॉल, जॉर्जिया वेयरहम।
वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया का स्क्वॉड
डार्सी ब्राउन, निकोला कैरी, एशले गार्डनर, किम गार्थ, एलिसा हीली (कप्तान), अलाना किंग, फोबे लिचफील्ड, ताहलिया मैक्ग्रा, सोफी मोलिनेक्स, बेथ मूनी, एलिस पेरी, एनाबेल सदरलैंड, जॉर्जिया वॉल, जॉर्जिया वेयरहम।
टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया महिला टीम का स्क्वॉड
डार्सी ब्राउन, एशले गार्डनर, किम गार्थ, लूसी हैमिल्टन, एलिसा हीली (कप्तान), अलाना किंग, फोबे लिचफील्ड, ताहलिया मैक्ग्रा, सोफी मोलिनेक्स, बेथ मूनी, एलिस पेरी, एनाबेल सदरलैंड, जॉर्जिया वॉल, जॉर्जिया वेयरहम।



