क्रेग ब्रेथवेट के शतकीय टेस्ट में धराशायी हुई ऑस्ट्रेलिया

वेस्टइंडीज के गेंदबाजों ने दुनिया की नंबर-1 टेस्ट टीम ऑस्ट्रेलिया को दूसरे टेस्ट के पहले दिन 286 रन पर समेटा। दूसरे टेस्ट मैच में टॉस हारने क बावजूद विंडीज टीम ने पहले दिन गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर मैच में मजबूत पकड़ बनाई।
हालांकि, एलेक्स कैरी और ब्यू वेबस्टर के बीच हुई शतकीय साझेदारी ने ऑस्ट्रेलिया को 286 रन के स्कोर तक पहुंचाया। पहले दिन का खेल खत्म होने से पहले वेस्टइंडीज के सलामी बल्लेबाज क्रीज पर बैटिंग करने आए थे, लेकिन खराब रोशनी के कारण कोई गेंद नहीं फेंकी जा सकी।
AUS vs WI 2nd Test: ऑस्ट्रेलिया का टॉप ऑर्डर रहा फ्लॉप
दरअसल, ऑस्ट्रेलिया (Australia) के ओपनर सैम कॉन्स्टास (25) और उस्मान ख्वाजा (16) ने 47 रनों की साझेदारी के साथ अच्छी शुरुआत की थी, लेकिन लंच से पहले मेहमान टीम ने जल्दी-जल्दी विकेट गंवा दिए। विंडीज टीम के गेंदबाज अल्जारी जोसेफ ने मैच में कहर बरपा और कुल 4 विकेट लिए।
उन्होंने उस्मान ख्वाजा को एलबीडब्ल्यू आउट कर कंगारू टीम को पहला झटका दिया। अगले ही ओवर में कॉन्स्टास एंडरसन फिलिप की गेंद पर विकेटकीपर को कैच देकर चलते बने। मैच में स्टीव स्मिथ महज 3 रन बनाकर जोसेफ का शिकार बने। लंच से ठीक पहले कैमरन ग्रीन 26 रन बनाकर आउट हुए।
कैरी और वेबस्टर ने संभाली पारी
कंगारू टीम के 110 रन पर 5 विकेट गिर चुके थे। टीम मुश्किल में थी, लेकिन ब्यू वेबस्टर (60) और एलेक्स कैरी (63) ने 112 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी कर टीम को संभाला। कैरी 81 गेंदों पर 63 रन बनाकर आउट हुए, जबकि ब्यू वेबस्टर 60 रन बनाकर आउट हुए।
विंडीज गेंदबाजों का दबदबा
इन दोनों के अलावा निचले क्रम के बल्लेबाज ज्यादा योगदान नहीं दे सके। पैट कमिंस अल्जारी जोसेफ की गेंद पर बोल्ड हो गए, जबकि मिचेल स्टार्क (6) सील्स की गेंद पर विकेटकीपर को कैच दे बैठे।
नाथन भी 17 गेंदों पर 11 रन बनाकर जोसेफ का शिकार बने। विंडीज टीम के गेंदबाजों ने दबदबा बनाया रखा। टीम के लिए अल्जारी ने 4 विकेट, जायडेन ने दो विकेट और शमार-एंडरसन-जस्टिन को एक-एक सफलता मिली।