मनोरंजन

खतरनाक! ‘छावा’ की चीख ने हिलाया बॉक्स ऑफिस, वर्ल्डवाइड कर डाली इतनी कमाई

विक्की कौशल स्टारर छावा ने न केवल भारत में बल्कि दुनिया भर में बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है। यह ऐतिहासिक एक्शन ड्रामा फिल्म छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित है और दर्शकों को उनकी वीरता व संघर्ष की कहानी भा गई है, जिसका अंदाजा फिल्म के धांसू बिजनेस से लगाया जा सकता है।

14 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई लक्ष्मण उतेकर की फिल्म छावा ने भारत में पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई की है। पहले हफ्ते में ही फिल्म ने 225 करोड़ रुपये से ज्यादा का नेट कलेक्शन कर लिया और यह आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है। फिल्म को महाराष्ट्र में जबरदस्त रिस्पांस मिला है। यही नहीं, मध्य प्रदेश और गोवा जैसे राज्यों में इसे टैक्स फ्री भी कर दिया गया है।

विदेशों में छावा का राज
भारत के बाहर भी छावा ने अपनी धूम मचाई है। अमेरिका, यूके, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, और यूएई जैसे देशों में भी फिल्म ने शानदार कलेक्शन किया है। पहले हफ्ते में ही फिल्म का वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन 300 करोड़ रुपये के पार पहुंच गया, जो कि एक बड़ी उपलब्धि है। अब आठवें दिन भी इसने बंपर कलेक्शन किया है।

आठ दिन में छावा ने दिखाया कमाल
रिपोर्ट्स की मानें तो छावा ने सात दिन के अंदर दुनियाभर में करीब 310 करोड़ रुपये का कारोबार किया है और आठवें दिन बिजनेस 40 करोड़ रुपये के करीब रहा। बॉलीवुड हंगामा के मुताबिक, विक्की कौशल स्टारर छावा ने आठ दिन में करीब 350 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है। हालांकि, यह सिर्फ शुरुआती आंकड़े हैं। मेकर्स ने अभी तक आधिकारिक आंकड़े शेयर नहीं किए हैं। ऐसे में दैनिक जागरण इसकी पुष्टि नहीं करता है।

क्या इन फिल्मों का तोड़ पाएगी रिकॉर्ड
दूसरे शुक्रवार को कलेक्शन मिलाकर छावा ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 242 करोड़ रुपये के करीब बिजनेस कर लिया है। जिस हिसाब से फिल्म कमाई कर रही है, ऐसा अनुमान है कि यह फिल्म आने वाले दिनों में कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ सकती है। अब देखना होगा कि छावा भारत की टॉप 5 हाइएस्ट ग्रॉसिंग हिंदी फिल्मों को पछाड़ पाती है या नहीं…

हिंदी
पुष्पा 2830 करोड़
जवान643 करोड़
स्त्री 2627 करोड़
एनिमल556 करोड़
पठान543 करोड़

Related Articles

Back to top button