राज्यहरियाणा

खिलाड़ियों ने ट्रायल में दिखाया दम

– हरियाणा अंतर-जिला क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए पहले दिन पहुंचे 78 खिलाड़ी

करनाल। हरियाणा अंतर-जिला क्रिकेट प्रतियोगिता 2024-25 के लिए सोमवार को खिलाड़ियों ने ट्रायल में दम दिखाया। मेरठ रोड स्थित राणा ब्रदर्स अकादमी में ट्रायल सुबह सात बजे शुरू हो गए थे जो शाम चार बजे तक चले। इस दौरान 16 आयुवर्ग के ट्रायल में पहले दिन जिलेभर से 78 खिलाड़ी पहुंचे।

इन खिलाड़ियों में से बेहतर खिलाड़ी चुनने के लिए प्रदर्शन व फिटनेस का टेस्ट लिया गया। सभी खिलाड़ी सुबह सात बजे ही खेल मैदान में पहुंच गए थे। खिलाड़ियों का फिटनेस परीक्षण करने के लिए नौ मिनट में दो किलोमीटर दौड़ भी करवाई गई। देर रात आई बारिश के कारण सभी ट्रायल नेट में करवाए गए। इस दौरान प्रत्येक खिलाड़ी को उनकी संतुष्टि के हिसाब से 10 से 12 मिनट का समय दिया गया।
कोच सतीश राणा ने बताया कि जिस खिलाड़ी की इस समय के दौरान भी संतुष्टि नहीं हुई उसे बेहतर प्रदर्शन करने के लिए अतिरिक्त समय भी दिया गया। सोमवार को आयोजित सभी ट्रायल सचिव अजय गुप्ता की देख रेख में आयोजित करवाए गए। हरियाणा क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से आयोजित ट्रायल में जिले से बाहर के चयनकर्ताओं की टीम ने हिस्सा लिया।

आज 19 आयु वर्ग के होंगे ट्रायल
अंतर जिला प्रतियोगिता के लिए हरियाणा क्रिकेट एसोसिएशन की ओर मंगलवार को 19 आयुवर्ग के ट्रायल होंगे। ट्रायल के दौरान चयनित किए गए बेहतर खिलाड़ियों को अंतर-जिला क्रिकेट प्रतियोगिता 2024-25 में खेलने का मौका मिलेगा। सचिव अजय गुप्ता ने बताया कि एसोसिएशन का प्रयास रहता है कि बेहतर खिलाड़ी को आगे बढ़ने का मौका दिया जाए ताकि खिलाड़ी अपनी प्रतिभा के दम पर आगे बढ़ सके।

Related Articles

Back to top button