झारखंडराज्य

खुशखबरी! झारखंड के 2 स्टेशन से शुरू होगी वंदे भारत का ‘ट्रायल रन’

दक्षिण पूर्व रेलवे ने बह्मपुर व पटना के लिए होने वाले ट्रायल रन का समय निर्धारित कर दिया है। बह्मपुर के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस का ट्रायल रन 8 सितंबर को टाटानगर से सुबह 5 बजकर 20 मिनट पर रवाना होगी जो चाईबासा, डांगवापासी, बनासपानी, नयागढ़, केंदुझरगढ़, हरि चंद्रपुर, जखपुरा, कटक, भुवनेश्वर, खोरदा रोड, बालूगांव होते हुए दोपहर ढ़ाई बजे बह्मपुर पहुंचेगी।

जबकि डाउन ट्रेन दोपहर तीन बजे रवाना होकर रात 11 बजकर 55 मिनट पर टाटानगर पहुंचेगी। इधर पटना के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस 10 सितंबर की सुबह साढ़े पांच बजे टाटानगर से रवाना होकर मुरी, बोकारो स्टील सिटी, राजबेड़ा, गोमो, गया होते हुए दोपहर 12 बजकर 20 मिनट पर पटना पहुंचेगी जबकि डाउन ट्रेन दोपहर सवा दो बजे रवाना होकर रात नौ बजकर पांच मिनट पर टाटानगर आएगी।

पीएम मोदी 15 सितंबर को जमशेदपुर में वंदे भारत को दिखाएंगे हरी झंडी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 सितंबर को जमशेदपुर के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वह टाटानगर स्टेशन से तीन वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर देश को समर्पित करेंगे। इनमें टाटा-पटना, टाटा-बरहमपुर और देवघर-बनारस रेल मार्गों पर चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें शामिल हैं।

प्रधानमंत्री मोदी गोपाल मैदान में आयोजित एक विशाल जनसभा को भी संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री के आगमन को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं।सात स्तंभों पर टिकी होगी सुरक्षा व्यवस्थाप्रधानमंत्री के आगमन को देखते हुए जमशेदपुर को अभेद्य किले में तब्दील कर दिया गया है।

सुरक्षा व्यवस्था रहेगी टाइट
सोनारी एयरपोर्ट से लेकर टाटानगर स्टेशन और गोपाल मैदान तक सात स्तरीय सुरक्षा घेरा बनाया गया है। सुरक्षा व्यवस्था की कमान एसपीजी, एनएसजी, सीआरपीएफ, सीआईएसएफ और आरएफ के जवान संभालेंगे। एनएसजी के जेब्रा, कोबरा कमांडो, ब्लैक कैट कमांडो और शार्प शूटर तैनात किए गए हैं।सोनारी एयरपोर्ट से लेकर गोपाल मैदान तक पहरासोनारी एयरपोर्ट पर सीआरपीएफ, सीआईएसएफ और एसपीजी के जवानों की तैनाती की गई है। एयरपोर्ट से लेकर गोपाल मैदान तक 400 मीटर के दायरे में एनएसजी के जेब्रा और कोबरा कमांडो तैनात रहेंगे।

एनएसजी के शार्प शूटरों की तैनाती
गोपाल मैदान की छतों पर एनएसजी के शार्प शूटरों की तैनाती की गई है, जो हर गतिविधि पर पैनी नजर रखेंगे।जनसभा स्थल पर भी चाक-चौबंद सुरक्षाजनसभा स्थल पर भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। मंच की सुरक्षा की जिम्मेदारी एसपीजी के कमांडो के हाथों में होगी। मंच से 10 मीटर की दूरी पर एनएसजी के कमांडो तैनात रहेंगे। इसके बाद सीआईएसएफ और स्थानीय पुलिस बल तैनात रहेगी।

जनसभा में आने वाले लोगों की जांच के लिए मेटल डिटेक्टर डोर लगाए गए हैं।15 सितंबर को परिवर्तित रहेगा यातायातप्रधानमंत्री के आगमन को देखते हुए 15 सितंबर को शहर में यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है। टाटानगर स्टेशन से लेकर बिष्टुपुर और साकची तक रूट डायवर्जन रहेगा।

प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को देखते हुए जिला प्रशासन जगह जगह पुलिस बल की ठहरने की व्यवस्था की जा रही है। को-आपरेटिव कालेज में 500 से अधिक जवान ठहरेंगे।

Related Articles

Back to top button