पंजाबराज्य

खेडां वतन पंजाब दियां में हिस्सा लेने आए एथलीट की मौत

लुधियाना के गुरु नानक स्टेडियम में चल रही खेडा वतन पंजाब के मुकाबले में हिस्सा लेने आए जालंधर के रहने वाले एथलीट की हार्ट अटैक से मौत हो गई। एथलीट की पहचान वरिंदर सिंह के रुप में हुई है। जिस समय हादसा हुआ वरिंदर अपने दोस्त से बात कर रहा था। जब वह फोन पर बात कर रहे थे तो वह जेब में डालने लगे तभी अचानक उन्हें दौरा पड़ा गया और उसकी मौत हो गई। जब तक साथी कुछ कर पाते उनकी मौत हो चुकी की।

सोमवार को लुधियाना समेत पंजाब के पांच जिलों में प्रतियोगिता शुरू हुई और इसमें एथलेटिक्स, बेसबॉल, किकबॉक्सिंग और लॉन टेनिस जैसे इवेंट शामिल हैं। जिसमें युवा और अनुभवी दोनों एथलीट हिस्सा ले रहे हैं। इवेंट गुरु नानक स्टेडियम, मल्टीपर्पज हॉल, गवर्नमेंट गर्ल्स स्कूल गिल और जस्सोवाल स्थित हार्वेस्ट लॉन टेनिस अकादमी में आयोजित किए जा रहे हैं।

जालांधर से लुधियाना आए वरिंदर ने लंबी कूद मुकाबले में भाग लिया। कोच बिक्रमजीत सिंह के अनुसार वरिंदर सिंह को दिल का दौरा पड़ने के समय वह मैदान पर मौजूद थे। वरिंदर ने दोपहर 3 बजे तक अपना गेम पूरा कर लिया था, लेकिन अन्य एथलीटों को देख रहे थे। देर शाम को वह स्टेडियम. में ही अपने दोस्त से बात कर रहे थे। बात करने के बाद उन्होंने फोन जेब में डाला और वहीं गिर पड़े। जब तक साथी उन्हें उठा कर अस्पताल ले जाते तब तक उनकी मौत हो गई थी।

Related Articles

Back to top button