
गणतंत्र दिवस समारोह में विद्यालय परिसर में प्रधानाध्यापक के साथ मारपीट एवं अभद्र व्यवहार का मामला सामने आया है। प्रधानाध्यापक ने घटनाक्रम को लेकर कलिंजरा थाने में प्रकरण दर्ज कराया है।
पुलिस के अनुसार प्रदीप उपाध्याय पुत्र मोहनलाल उपाध्याय निवासी गामडा ब्राहमणिया हाल प्रधानाध्यापक राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बिछावाडा ने थाने पर रिपोर्ट दी। रिपोर्ट में प्रधानाध्यापक उपाध्याय ने बताया कि 26 जनवरी 2026 को ब्लॉक सज्जनगढ़ में आने वाले विद्यालय राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बिछावाड़ा में गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन किया जा रहा था। प्रातःकाल झंडा फहराने से पूर्व विद्यालय में सभी शिक्षक, विद्यार्थी और अभिभावक उपस्थित थे और कार्यक्रम की तैयारियां चल रही थीं।
रिपोर्ट के अनुसार इसी दौरान गांव के ही एक व्यक्ति प्रकाश हाड़ा ने वहां पहुंचकर अचानक संस्थाप्रधान प्रदीप कुमार उपाध्याय को थप्पड़ मारा। उसके साथ आए जगमाल हाड़ा सवातावरण को भंग करते हुए ऊंची आवाज में कटु शब्दों का उपयोग किया। राजकाज में बाधा डाली और गणतंत्र दिवस के पावन पर्व के कार्यक्रम को भी प्रभावित किया। घटना विद्यालय परिसर में, विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं समस्त ग्रामीणों की उपस्थिति में घटित हुई। जिससे न केवल विद्यालय की गरिमा को ठेस पहुंची, बल्कि बच्चों में भय और असुरक्षा की भावना उत्पन्न हुई।
पहले भी हुई ऐसी घटना
रिपोर्ट के अनुसार विद्यालय में यह घटना पहली बार नहीं हुई है। पूर्व में भी ऐसी घटना होने पर पुलिस थाने में लिखित में सूचना दी गई थी। आए दिन विद्यालय में समाजकंटकों द्वारा आकर इस प्रकार की घटना की जा रही है। इस कारण से शिक्षकों में भय और जान जोखिम का खतरा बना हुआ है। उक्त घटना के कारण विद्यालय का शैक्षिक वातावरण प्रभावित हुआ है। रिपोर्ट में इस प्रकार की घटनाओं पर कठोर कार्रवाई नहीं होने पर भविष्य में भी पुनरावृत्ति की आशंका व्यक्त की गई। उचित कार्रवाई नहीं होने तक स्टाफ ने पीईईओ बिलडी में उपस्थिति देने का निर्णय किया है। रिपोर्ट पर पुलिस ने धारा 121 (1), 132 बीएनएस 2023 में प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है।



