अपराध

गला रेतकर किसान की हत्या, नाले में पड़ी मिली लाश

यूपी के सीतापुर में शुक्रवार की रात गला रेतकर किसान की हत्या कर दी गई। सुबह उसका शव नाले में पड़ा मिला। खबर मिली तो बेटियां बिलख उठीं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना के बारे में जानकारी जुटाई है। मामले की जांच की जा रही है।

घटना थानगांव थाना क्षेत्र के रंडा कोडर ग्राम पंचायत के मजरा लोधनपुरवा गांव की है। गांव निवासी रूप लाल (45) की हत्या हुई है। शव क्षेत्र के ही बैजवारी गांव के पास एक नाले में पड़ा मिला। पास में चाकू, टार्च और पैसे पड़े मिले हैं। लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना करके जानकारी जुटाई।

बताया गया कि रूपलाल के माता-पिता और पत्नी की पहले ही मौत हो चुकी है। वह दो बेटियों के साथ गांव में रहता था। उसका बेटा गांव के बाहर रहकर मजदूरी करता है।

Related Articles

Back to top button