टेक्नोलॉजी

गेमिंग स्मार्टफोन ASUS ROG 5s भारत में लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

नई दिल्ली, गेमिंग स्मार्टफोन ASUS ROG 5s भारत में लॉन्च हो गया है। फोन दो स्टोरेज वेरिएंट 8 जीबी 128 जीबी स्टोरेज और 12 जीबी रैम 256 जीबी स्टोरेज ऑप्शन में आता है। फोन की पहली सेल 18 फरवरी को 12 बजे शुरू होगी। फोन को 6000mAh की बड़ी बैटरी और Qualcomm Snapdragon 888 Plus चिपसेट सपोर्ट के साथ पेश किया गया है। 

कीमत

  • 8 जीबी + 128 जीबी – 49,999 रुपये
  • 12 जीबी + 256 जीबी – 57,999 रुपये

ऑफर

ASUS ROG 5s स्मार्टफोन को Flipkart Axis बैंक कार्ड से खरीदने पर 5 फीसदी की छूट दी जा रही है। साथ ही 6000 रुपये का एक्स्ट्रा डिस्काउंट दिय जा रहा है। फोन को 1,709 रुपये की ईएमआई ऑप्शन में खरीदा जा सकेगा। फोन की खरीद पर 1 साल की वारंटी ऑफर की जा रही है।

स्पेसिफिकेशन्स 

Asus Rog 5s स्मार्टफोन 6.78 इंच फुल एचडी प्लस डिस्प्ले के साथ आता है. इसका स्क्रीन रेजॉल्यूशन 2448 x 1080 पिक्सल है। फोन Qualcomm Adreno 660 के साथ आता है। फोन में ऑपरेटिंग सिस्टम के तौर पर एंड्राइड 11 सपोर्ट दिया गया है। फोन ऑक्टा-कोर Qualcomm Snapdragon 888 Plus चिपसेट सपोर्ट के साथ पेश किया गया है। फन की प्राइमरी क्लॉक स्पीड 2.99 GHz है।

Ausus Rog 5s स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका मेन कैमरा 64MP Sony IMX686 इमेज सेंसर के साथ आता है। इसके अलावा 13MP अल्ट्रा वाइड कैमरा , एक 5MP मैक्रो कैमरा मिलता है। सेल्फी के लिए फोन में 24MP फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन में 6000 mAh की बैटरी दी गई है। फोन का डायमेंशन की बात करें, तो फोन चौड़ाई 77.25 mm, ऊंचाई 172.83 mm और थिकनेस 9.85 mm है। जबकि फोन का वजन 238 ग्राम है।

Related Articles

Back to top button