राज्यहरियाणा

गैंगस्टर जोगेंद्र ग्योंग का 10 दिन का रिमांड आज खत्म, अब एसटीएफ कभी भी कर सकती है कोर्ट में पेश

कैथल के ग्योंग गांव निवासी कुख्यात गैंगस्टर जोगिंद्र ग्योंग का रविवार को 10 दिन का रिमांड खत्म हो गया है। ऐसे में अब दिल्ली की एसटीएफ गैंगस्टर को कभी भी कोर्ट में पेश कर सकती है। गौरतलब है कि गत दो फरवरी को गैंगस्टर को दिल्ली एसटीएफ ने देर रात कैथल की कोर्ट में पेश किया था। इसके बाद कोर्ट ने 10 दिन का रिमांड दिया था।

वहीं, इस मामले में गैंगस्टर को पेश करने के बाद कैथल पुलिस जोगिंद्र ग्योंग को प्रोटेक्शन वारंट पर हिरासत में लेगी। उसे सदर थाने में दर्ज जान से मारने की धमकी के एक मामले में पूछताछ के लिए लाया जाएगा। इसके अलावा, पानीपत पुलिस भी इंस्पेक्टर मर्डर केस में उसे प्रोटेक्शन वारंट पर अपनी हिरासत में लेने का प्रयास करेंगे। पुलिस सूत्रों के अनुसार भविष्य में जुड़े और भी खुलासे हो सकते हैं। ग्योंग की पेशी को देखते हुए कोर्ट परिसर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है।

गौरतलब है कि एसटीएफ कैथल ने गैंगस्टर जोगिंदर ग्योंग को दिल्ली से फर्जी पासपोर्ट बनवाने के मामले में गिरफ्तार किया था। सात दिन की गहन पूछताछ के दौरान एसटीएफ उसे गुरुग्राम और नेपाल बॉर्डर तक ले गई। उसने वहां से कथित तौर पर फर्जी पासपोर्ट बनवाया था। पुलिस ने आरोपियों के ठिकानों पर दबिश भी दी गई, लेकिन कोई ठोस सबूत हाथ नहीं लगा।

Related Articles

Back to top button