राष्ट्रीय

गोवा में पैराग्लाइडिंग के दौरान बड़ा हादसा, पुणे की महिला और ट्रेनर गहरी खाई में गिरे

गोवा में पैराग्लाइडिंग करते समय एक 27 वर्षीय महिला पर्यटक और उसके इंस्ट्रक्टर की खाई में गिरने से मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि दुर्घटना शनिवार शाम केरी गांव में हुई।

पुणे की रहने वाली है महिला

पुलिस ने बताया कि महिला पुणे की रहने वाली शिवानी दाबले और उनके प्रशिक्षक नेपाली नागरिक सुमल नेपाली (26) की शाम करीब 5 बजे केरी पठार पर दुर्घटना में मौत हो गई। अधिकारी ने बताया कि दाबले अवैध रूप से संचालित एक एडवेंचर स्पोर्ट्स कंपनी के साथ पैराग्लाइडिंग कर रही थीं।

कंपनी के मालिक के खिलाफ मामला दर्ज

पुलिस ने बताया कि पैराग्लाइडर एक चट्टान से उड़ान भरने के तुरंत बाद खड्डे में गिर गया, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। मानव जीवन को खतरे में डालने के लिए भारतीय न्याय संहिता के प्रासंगिक प्रावधानों के तहत कंपनी के मालिक शेखर रायजादा के खिलाफ मंड्रेम पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है।

Related Articles

Back to top button