ग्लेन मैक्सवेल और कैमरन ग्रीन ने मिलकर वेस्टइंडीज को कूटा, ऑस्ट्रेलिया ने जीता चौथा टी20

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने एक बार फिर अपना तूफानी खेल दिखाते हुए वेस्टइंडीज को उसके घर में चौथे टी20 में भी पटखनी दे दी। सेंट किट्स के वार्नर पार्क मैदान पर खेले गए मैच में ऑस्ट्रेलिया ने कैमरन ग्रीन, जोश इंग्लिस और ग्लेन मैक्सवेल की पारियों के दम पर मेजबान विंडीज को तीन विकेट से हरा दिया। वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए नौ विकेट खोकर 205 रन बनाए थे। ऑस्ट्रेलिया ने ये टारगेट सात विकेट खोकर हासिल कर लिया।
ग्रीन ने 35 गेंदों पर तीन चौके और तीन छक्कों की मदद से नाबाद 55 रन बनाए। इंग्लिस ने 30 गेंदों पर 51 रनों की पारी खेली जिसमें 10 चौके और एक छक्का शामिल रहा। इस सीरीज में ओपनर की जिम्मेदारी निभा रहे ग्लेन मैक्सवेल ने 18 गेंदो पर एक चौके और छह छक्कों के दम पर 47 रनों की पारी खेल जीत की नींव रख दी थी।
नहीं मिली अच्छी शुरुआत
मैक्सवेल की पारी ने विंडीज टीम जीत के सपने को चकनाचूर करना शुरू किया जो उसने मिचेल मार्श को दूसरी ही गेंद पर बिना खाता खोले आउट करने पर देखना शुरू किया था। मैक्सवेल का पूरा साथ दिया इंग्लिस ने। मैक्सवेल जब चलते हैं तो दूसरा बल्लेबाज सिर्फ देखता है और इस ऐसा नहीं हुआ। इंग्लिस बल्ला चला रहे थे और मैक्सवेल देख रहे थे। 66 के कुल स्कोर पर इंग्लिस आउट हो गए जब मैक्सवेल 15 रनों पर थे।
यहां से फिर मैक्सवेल ने अपनी तूफानी बैटिंग शुरू की। 129 के कुल स्कोर तक वह टीम को ले गए। ब्लैड्स की एक गेंद ने उनको अर्धशतक पूरा नहीं करने दिया। उनके जाने के छह रन बाद मिचेल ओवन दो रन बनाकर आउट हो गए। ओवन तब आए थे जब इंग्लिस आउट हुए और वह मैक्सवेल के आउट होने के बाद पवेलियन लौटे। इससे समझा जा सकता है कि जब मैक्सवेल बैटिंग कर रहे थे तब वह सिर्फ देख रहे थे। मैक्सवेल के जाने के बाद ग्रीन ने तूफान मचाया और नाबाद रहते हुए टीम को जीत दिलाई।
ऐसी रही वेस्टइंडीज की बैटिंग
वहीं वेस्टइंडीज की तरफ से एक भी अर्धशतक नहीं लगा। कप्तान शै होप और ब्रेंडन किंग ने टीम को तेज शुरुआत दी लेकिन इसे ज्यादा देर जारी नहीं रख सके। दूसरे ओवर की आखिरी गेंद पर ब्रेंडन किंग 23 रनों के कुल स्कोर पर आउट हो गए। चौथे ओवर की पहली गेंद पर होप भी पवेलियन लौट गए। किंग ने 18 और होप 10 रन बनाकर आउट हो गए। रोस्टन चेज बिना खाता खोले आउट हो गए।
वेस्टंडीज के बल्लेबाजों ने शुरुआत तो की लेकिन उसे बड़े स्कोर में बदल नहीं सके। हालांकि, उनकी ये शुरुआत ही टीम को 200 के पार ले जाने में सफल रही। टीम के लिए सबसे ज्यादा 31 रन शेरफेन रदरफोर्ड ने बनाए। रोवमैन पावेल और रोमारियो शेफर्ड ने भी 28-28 रनों का योगदान दिया। जेसन होल्डर ने 26 रनों की पारी खेली।
ऑस्ट्रेलिया की तरफ से एडम जैम्पा ने तीन विकेट अपने नाम किए। एरॉन हार्डी, जेवियार बार्टलेट और सीन एबॉट ने दो-दो विकेट लिए।