ग्वालियर में खड़े ट्रक से टकरा गई बाइक एक की मौत, दो लोग घायल
मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ है, यहां पर एक तेज रफ्तार बाइक हाईवे पर पंचर खड़े ट्रक से टकरा गई, इस सड़क हादसे में तीन दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गए। तीनों घायलों को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था ,यहां पर इलाज के दौरान एक छात्र की मौत हो गई है दो छात्र अभी भी घायल हैं यह घटना शनिवार देर रात की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना भिंड रोड की है तत्काल पुलिस को इस मामले की जानकारी दी गई ट्रक चालक मौके से भाग गया है।
बताया जा रहा है कि तीनों दोस्त भाई दूज के लिए भिंड जा रहे थे। भिंड रोड के बेहटा पुलिस चौकी के पास तेज रफ्तार बाइक ट्रक से टकरा गई, तीनों छात्रों के सिर में चोट आई है इलाज के दौरान गौरव ने दम तोड़ दिया विशाल और रवि की हालत गंभीर है,जिनका इलाज चल रहा है महाराजपुरा थाना पुलिस ने ट्रक जब्त कर लिया है और चालक की तलाश की जा रही है।