टेक्नोलॉजी

घरेलू कंपनी ला रही डबल डिस्प्ले वाला फोन

Lava Blaze Duo Launch लावा भारतीय मार्केट के लिए एक नए स्मार्टफोन पर काम कर रहा है। अमेजन माइक्रोसाइट के जरिये अपकमिंग फोन के स्पेसिफिकेशन और लॉन्च डेट का खुलासा हो चुका है। इसमें डबल डिस्प्ले मिलेगी। सेकेंडरी डिस्प्ले पर कॉल अलर्ट नोटिफिकेशन कैमरे के लिए व्यूफाइंडर और म्यूजिक प्लेबैक कंट्रोल मिलेंगे। इस फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा सेटअप मिलेगा।

पिछले महीने घरेलू कंपनी लावा ने भारतीय मार्केट में Lava Yuva 4 स्मार्टफोन लॉन्च किया था। अब ब्रांड एक नए फोन पर काम कर रहा है, जिसका नाम Lava Blaze Duo है। एक्स के जरिये इस फोन के बारे में ज्यादातर डिटेल कन्फर्म हो चुकी है, वहीं अमेजन पर भी इसके लिए माइक्रोसाइट लाइव हो चुकी है। जिससे इसकी लॉन्च डेट कन्फर्म हो गई है। साथ में खूबियां भी पता चल गई हैं।

Lava Blaze Duo इंडिया लॉन्च
Lava Blaze Duo भारत में 16 दिसंबर को दोपहर 12 बजे लॉन्च होगा। यह फोन Amazon और लावा इंडिया ई-स्टोर पर बिक्री के लिए अवेलेबल होगा। अमेजन माइक्रोसाइट पर फोन के पूरे डिजाइन और स्पेसिफिकेशन का खुलासा किया गया है।

डिजाइन
लावा अग्नि 3 की तरह ब्लेज डुओ में कैमरा सेंसर के बगल में रेक्टेंगल मॉड्यूल के अंदर पीछे की तरफ एक सेकेंडरी स्क्रीन होगी। जिसका साइज 1.58 इंच है, जबकि लावा अग्नि 3 की स्क्रीन थोड़ी बड़ी 1.74 इंच की है। डिस्प्ले एमोलेड पैनल वाली होगी।

इस सेकेंडरी स्क्रीन पर कॉल अलर्ट, नोटिफिकेशन, कैमरे के लिए व्यूफाइंडर, म्यूजिक प्लेबैक कंट्रोल के साथ बहुत कुछ देखा जा सकेगा। इसमें डुअल-कैमरा सेंसर और एक LED फ्लैश है। इसमें 64MP AI कैमरा टेक्स्ट भी दिखता है।

वॉल्यूम रॉकर और पावर बटन राइट साइड में मौजूद हैं। USB टाइप-C पोर्ट और स्पीकर वेंट्स नीचे की तरफ हैं। फोन के फ्रंट में सेल्फी स्नैपर और कर्व्ड किनारों के लिए सेंटर में पंच-होल कटआउट है। लावा ब्लेज डुओ आर्टिक व्हाइट और सेलेस्टियल ब्लू कलर में एंट्री लेने वाला है।

Lava Blaze Duo: स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले: अमेजन लिस्टिंग से कन्फर्म हुआ है कि अपकमिंग फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.67 इंच FHD+ 3D कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले मिलेगी।

इसमें सिक्योरिटी के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर होगा। बैक में 1.58 इंच की सेकेंडरी एमोलेड डिस्प्ले होगी।

प्रोसेसर: इसमें मीडियाटेक डाइमेंशन 7025 चिपसेट है। इसका अंतूतू स्कोर 5 लाख से अधिक आता है।

मेमोरी: चिपसेट को 6GB/8GB LPDDR5 रैम और 128GB UFS 3.1 स्टोरेज के साथ जोड़ा जाएगा। इसमें 6GB/8GB वर्चुअल रैम सपोर्ट भी है।

ओएस: फोन एंड्रॉइड 14 ओएस पर चलता है। इसे एंड्रॉइड 15 अपडेट भी मिलेगा।

कैमरा: लावा फोन में पीछे की तरफ 64MP का Sony कैमरा और सेल्फी और वीडियो चैट के लिए फ्रंट में 15MP का शूटर है।

बैटरी: लावा ब्लेज डुओ में 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी होगी।

Related Articles

Back to top button