घर को हिला कर रख देंगे Samsung के ये नए साउंडबार, प्रीमियम फीचर्स से हैं लैस

Samsung ने गुरुवार को भारत में दो नए साउंडबार मॉडल लॉन्च किए हैं, जिनमें फ्लैगशिप HW-Q990F और कंवर्टिबल HW-QS700F शामिल हैं। कंपनी ने इन साउंडबार्स में जगह बचाने वाले डिजाइन को खास बताया है, जो AI साउंड ऑप्टिमाइजेशन और डायनामिक बेस कंट्रोल जैसे फीचर्स देने का दावा करते हैं। एक्टिव वॉइस एम्प्लीफायर प्रो फीचर भी डायलॉग वाले कंटेंट को बेहतर बनाने का दावा करता है। ये नए साउंडबार्स Dolby Atmos और मल्टी-प्लैटफॉर्म कनेक्टिविटी के साथ वायरलेस ऑडियो स्ट्रीमिंग को सपोर्ट करते हैं।
Samsung HW-Q990F और Samsung HW-QS700F की भारत में कीमत और उपलब्धता
Samsung HW-Q990F की भारत में कीमत 92,990 रुपये तय की गई है, जबकि Samsung HW-QS700F की कीमत 35,990 रुपये रखी गई है। वहीं, कंपनी ने एक प्रेस रिलीज में बताया कि 2025 की Q-सीरीज साउंडबार्स की कीमत 14,990 रुपये से शुरू होती है। ये भारत में Samsung India वेबसाइट, ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स और चुनिंदा ऑफलाइन रिटेलर्स पर बिक्री के लिए उपलब्ध हैं।
Samsung HW-Q990F और Samsung HW-QS700F के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
Samsung की 2025 Q-सीरीज़ साउंडबार्स में फ्लैगशिप HW-Q990F और कंवर्टिबल HW-QS700F साउंडबार्स शामिल हैं। ये कन्वर्टिबल फिट डिजाइन के साथ आते हैं और इनमें इंटीग्रेटेड जायरो सेंसर्स लगे हैं, जो साउंडबार की पोजीशन के हिसाब से साउंड को फाइन-ट्यून करने का दावा करते हैं।
दोनों मॉडल्स में एक कॉम्पैक्ट 6.5-इंच वायरलेस सबवूफर शामिल है, जो पहले के मुकाबले 58% छोटा होने के बावजूद पावरफुल बास एक्सपीरियंस देने का दावा करता है। इस रेंज में AI साउंड ऑप्टिमाइजेशन, डायनामिक बेस कंट्रोल और एक्टिव वॉइस एम्प्लीफायर प्रो जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
वहीं, Q-Symphony Pro फीचर Samsung TVs के साथ पेयर करने पर एक्सपैंसिव और सिंक्रोनाइज़्ड साउंड क्रिएट करने में मदद करने का दावा करता है। ये वायरलेस Dolby Atmos को सपोर्ट करते हैं, जो बिना किसी केबल के सिनेमैटिक 3D ऑडियो एक्सपीरियंस देता है।
Samsung HW-Q990F 11.1.4-चैनल फुल सराउंड साउंड ऑफर करता है, और HW-QS700F 3.1.2-चैनल साउंड देता है। ये साउंडबार्स स्मार्टथिंग्स, एलेक्सा, गूगल असिस्टेंट, क्रोमकास्ट, एयरप्ले और रूम रेडीके साथ कंपैटिबल हैं, और हाई-रेजोलूशन प्लेबैक के साथ सीमलेस कनेक्टिविटी और प्रीमियम ऑडियो एक्सपीरियंस ऑफर करते हैं। इनमें एक डेडिकेटेड Game Pro मोड भी है। कनेक्टिविटी ऑप्शन्स में Bluetooth 5.3, HDMI और Wi-Fi शामिल हैं।