पंजाबराज्य

घर पहुंचा हिम्मत का शव, सोमवार को होगा अंतिम संस्कार

होशियारपुर। कुवैत में इमारत में आग लगने से मारे गए होशियारपुर के गांव कक्कों के निवासी हिम्मत राय का शव शनिवार तड़के यहां पहुंचा। कक्कों में ही हिम्मत राय के परिवार के साथ रहने वाला उनका भांजा इंद्रजीत सिंह उनका शव लाने के लिए शुक्रवार को दिल्ली पहुंच गया था। प्रशासन की ओर से भेजी गई एंबुलेंस में वह शव लेकर शुक्रवार देर शाम दिल्ली से रवाना हुआ और शनिवार सुबह करीब पांच बजे वह यहां पहुंचा।

इंद्रजीत ने बताया कि उसके मामा हिम्मत राय की एक बेटी तो यहीं है और दूसरी विदेश में रहती हैं जो यहां पहुंच चुकी हैं। उन्होंने बताया कि हिम्मत राय का एक और भांजा ग्रीस में रहता है जो रविवार शाम तक यहां पहुंचेगा। इसके बाद सोमवार सुबह 9-10 बजे के करीब गांव में ही हिम्मत राय का अंतिम संस्कार किया जाएगा। फिलहाल शव को सिख वेलफेयर सोसाइटी के सिंगड़ीवाला स्थित शव गृह में रखा गया है। इंद्रजीत ने कहा कि उसके मामा का शव लाने के लिए केंद्र सरकार, राज्य सरकार और जिला प्रशासन की ओर से उन्हें पूर्ण सहयोग दिया गया। उन्होंने राज्य सरकार से आग्रह किया कि हिम्मत राय के नाबालिग बेटे के भविष्य को ध्यान में रखते हुए परिवार को आवश्यक सहायता प्रदान की जए।

Related Articles

Back to top button