टेक्नोलॉजी

चंडीगढ़ और पटना में Vi की 5G सेवाएं शुरू

Vodafone Idea (Vi) ने सोमवार को भारत के दो और शहरों में अपनी 5G सर्विसेज को उपलब्ध कराया है। पहले केवल मुंबई सर्किल तक ही Vi की 5G सेवाएं सीमित थीं। यहां ज्यादातर यूज़र्स चुनिंदा प्रीपेड और पोस्टपेड प्लान्स के साथ हाई-स्पीड इंटरनेट का आनंद ले रहे हैं। अब टेलीकॉम ऑपरेटर ने Samsung के साथ साझेदारी में चंडीगढ़ और पटना में अपनी 5G नेटवर्क शुरू की है। कंपनी नेटवर्क ऑप्टिमाइजेशन के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का इस्तेमाल कर रही है। Vi का कहना है कि वह अगले महीने और प्रमुख शहरों में 5G नेटवर्क का विस्तार करेगी।

Vodafone Idea (Vi) का 5G एक्सपांशन

टेलीकॉम ऑपरेटर के मुताबिक, चंडीगढ़ और पटना में Vi यूजर्स सोमवार (28 अप्रैल) से हाई-स्पीड इंटरनेट सेवाओं का लाभ ले सकते हैं। जो इनिशियल 5G रोलआउट फेज़ का हिस्सा है। कंपनी ने बेहतर नेटवर्क फ्लेक्सिबिलिटी और परफॉर्मेंस के लिए Samsung के साथ साझेदारी में vRan टेक्नोलॉजी इंप्लिमेंट की है, साथ ही एनर्जी एफिशिएंट इंफ्रास्ट्रक्चर भी तैयार किया है।

इसके अलावा, Vi ने अपने 5G नेटवर्क परफॉर्मेंस को ऑप्टिमाइज करने के लिए AI-बेस्ड सेल्फ-ऑर्गनाइजिंग नेटवर्क (SON) सिस्टम भी डिप्लॉय किया है।

मार्च में भारत में अपनी 5G सर्विसेज की शुरुआत के बाद से, हाई एडॉप्शन रेट देखी गई है। Vi के मुताबिक, 70 प्रतिशत से ज्यादा एलिजिबल यूजर्स Vi 5G का इस्तेमाल कर रहे हैं, जो टोटल नेटवर्क ट्रैफिक का 20 प्रतिशत योगदान दे रहा है। इसके अलावा, कंपनी ने ऑनगोइंग इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 सीजन के बीच देश भर के 11 प्रमुख क्रिकेट स्टेडियमों में 5G सर्विसेज इनेबल की हैं।अपनी रोलआउट प्लान्स के मुताबिक, टेलीकॉम ऑपरेटर अगले महीने बेंगलुरु और दिल्ली में अपनी 5G सर्विसेज का विस्तार करने की योजना बना रहा है। Vi का कहना है कि उसका 5G कवरेज एक्सपांशन भारत में 5G हैंडसेट की बढ़ती पैठ और डिमांड के हिसाब से है।

प्लान्स और ऑफर्स

प्रीपेड यूजर्स 299 रुपये प्रति माह से शुरू होने वाली Vi की 5G सर्विसेज का फायदा उठा सकते हैं। ये प्लान 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ रोज 1GB डेटा ऑफर करता है। पोस्टपेड यूजर्स के लिए, Vi का Max 451 प्लान 50GB डेटा ऑफर करता है। खासतौर पर सभी प्लान्स में अनलिमिटेड 5G डेटा दिया जा रहा है। हालांकि, कंपनी का कहना है कि ये इंट्रोडक्टरी ऑफर है और इसलिए, इसे टेम्परेरी ऑफर माना जा रहा है।

Related Articles

Back to top button