दिल्लीराज्य

चिड़ियाघर, नाइट सफारी और पुराना किला के लिए एक ही टिकट की तैयारी

राष्ट्रीय प्राणी उद्यान (चिड़ियाघर) आने वाले वर्षों में दर्शकों को एक बिल्कुल नया, आधुनिक और बहुआयामी अनुभव देने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है। चिड़ियाघर के व्यापक पुनर्विकास और आधुनिकीकरण की महत्वाकांक्षी योजना के तहत प्रबंधन अब एक ऐसी व्यवस्था पर विचार कर रहा है, जिसमें पर्यटक एक ही टिकट के माध्यम से चिड़ियाघर, प्रस्तावित नाइट सफारी, अत्याधुनिक एक्वेरियम और ऐतिहासिक पुराना किला का भ्रमण कर सकें।

इस प्रस्तावित व्यवस्था को ‘कॉम्बो टिकट’ के रूप में लागू करने की योजना पर मंथन किया जा रहा है। हालांकि, अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि नाइट सफारी को लेकर अभी अंतिम निर्णय नहीं लिया है। यह योजना पुनर्विकास के तीसरे चरण का हिस्सा है और पूरी तरह इस बात पर निर्भर करेगी कि दूसरे चरण का लेआउट किस तरह से तैयार होता है और वहां पर्याप्त जगह उपलब्ध होती है या नहीं।

अधिकारियों के अनुसार, नाइट सफारी के लिए बड़े और विशेष रूप से डिजाइन किए गए क्षेत्र की जरूरत होगी, ताकि जानवरों के लिए सुरक्षित और प्राकृतिक माहौल बनाया जा सके। यदि यह संभव नहीं हुआ तो नाइट सफारी की योजना को सीमित किया जा सकता है या आगे टाल भी दिया जाएगा। इसी के साथ पुराना किला और चिड़ियाघर के लिए साझा पार्किंग, सुविधाएं और सेवाएं विकसित करने पर भी काम चल रहा है।

कॉम्बो टिकट योजना के तहत पर्यटक एक ही टिकट से पुराना किला और राष्ट्रीय प्राणी उद्यान का भ्रमण कर सकेंगे, जिससे पर्यटन को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है। अधिकारियों ने बताया कि चिड़ियाघर के आधुनिकीकरण और सौंदर्यीकरण की यह परियोजना बेहद महत्वाकांक्षी है और इसे चरणबद्ध तरीके से लागू किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button