राजस्थानराज्य

 चित्तौड़गढ़ में व्यापारी की स्कूटी की डिक्की तोड़कर दो लाख रुपये की नकदी चोरी

पीड़ित बैंक ऑफ बड़ौदा से दो लाख रुपये की नकदी निकालकर स्कूटी की डिक्की में रखकर अपने मित्र प्रदीप बोहरा से मिलने भरत बाग स्थित गोकुलधाम पहुंचे। वहां वह करीब आधा घंटा रुके। जब वापस लौटकर स्कूटी के पास पहुंचे तो डिक्की टूटी हुई थी और नकदी गायब थी।

चित्तौड़गढ़ शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र में शुक्रवार शाम को अज्ञात बदमाशों ने एक व्यापारी की स्कूटी की डिक्की तोड़कर दो लाख रुपये की नकदी चोरी कर ली। यह पूरी वारदात महज चार मिनट में अंजाम दी गई। घटना की सूचना मिलने पर व्यापारी ने कोतवाली थाने में मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले हैं, जिनमें संदिग्ध बदमाश साफ नजर आ रहे हैं। पुलिस उनकी तलाश में जुट गई है।

जानकारी के अनुसार, चित्तौड़गढ़ निवासी सुनील लोढ़ा मार्बल, ग्रेनाइट और टाइल्स का कारोबार करते हैं। शुक्रवार दोपहर को वह पन्नाधाय कॉलोनी स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा से दो लाख रुपये की नकदी निकालकर स्कूटी की डिक्की में रखकर अपने मित्र प्रदीप बोहरा से मिलने भरत बाग स्थित गोकुलधाम पहुंचे। वहां वह करीब आधा घंटा रुके। जब वापस लौटकर स्कूटी के पास पहुंचे तो डिक्की टूटी हुई थी और नकदी गायब थी।

उन्होंने तुरंत इसकी जानकारी अपने मित्र को दी और कोतवाली थाना पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले। फुटेज में उदयपुर नंबर की बाइक पर सवार दो संदिग्ध बदमाश वारदात करते दिखे। एक बदमाश ने नकाब पहन रखा था जबकि दूसरा हेलमेट लगाए हुए था। व्यापारी सुनील लोढ़ा ने बताया कि उनके चंदेरिया स्थित व्यवसाय में मजदूरों और वाहन चालकों को भुगतान करने के लिए उन्होंने बैंक से नकदी निकाली थी। इसी दौरान बदमाशों ने घटना को अंजाम दे दिया।

बैंक से रैकी, लेकिन नहीं मिले फुटेज
जांच में सामने आया कि बदमाशों ने बैंक से ही व्यापारी की रैकी शुरू कर दी थी और उनका पीछा करते हुए गोकुलधाम तक पहुंचे थे। जब पुलिस व्यापारी को साथ लेकर बैंक पहुंची तो बैंक के सीसीटीवी कैमरे बंद मिले। कर्मचारियों ने कभी पावर कट तो कभी तकनीकी खराबी का बहाना बनाकर फुटेज दिखाने में असमर्थता जताई।

चार मिनट में वारदात कर हुए फरार
सीसीटीवी फुटेज के अनुसार व्यापारी 3:58 बजे गोकुलधाम पहुंचे थे और स्कूटी पार्क की थी। इसके तुरंत बाद ही बदमाश वहां पहुंच गए और महज चार मिनट में डिक्की तोड़कर नकदी लेकर 4:02 बजे मौके से फरार हो गए। फिलहाल पुलिस अज्ञात आरोपियों की तलाश कर रही है।

Related Articles

Back to top button