मनोरंजन

चीन की इस एनिमेटेड फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जमाई धाक

हॉलीवुड फिल्मों को दुनियाभर में सबसे ज्यादा देखा जाता है। कलेक्शन के मामले में भी ये फिल्में कई बड़े रिकॉर्ड बनाती नजर आती हैं, लेकिन अब चीन की एक एनिमेटेड फिल्म का जिक्र सबसे ज्यादा चल रहा है। खास बात है कि इसने रिलीज के दो सप्ताह के अंदर ही बड़ा रिकॉर्ड बना दिया है, जिससे पता चलता है कि यह हॉलीवुड मूवीज पर भारी पड़ती नजर आ रही है।

चीन की एनिमेटेड फिल्म ने झा 2 (Ne Zha 2 Movie) को 29 जनवरी को रिलीज किया गया था। इसने थिएटर्स में दस्तक देने के बाद से ही इतिहास रचना शुरू कर दिया। बता दें कि यह पहली गैर हॉलीवुड फिल्म बन चुकी है, जिसने एक अरब डॉलर की कमाई आसानी से कर ली है।

ने झा 2 फिल्म का कलेक्शन 

फिल्म के कलेक्शन से जुड़ी जानकारी मा यान एंटरटेनमेंट डेटा से पता चली है। आंकड़ों से पता चल रहा है कि यह फिल्म अभी तक की सबसे ज्यादा कलेक्शन करने वाली फिल्म बन गई है, जिसने 1.2 अरब डॉलर यानी करीब 10 हजार करोड़ रुपये की कमाई की है।

फिल्म समीक्षक सोंग चिआ के अनुसार, ‘ने झा 2’ एक एनिमेटेड मूवी है, जिसमें ने झा का किरदार एक हीरो के रूप में दिखाया गया है। खास बात यह है कि इस फिल्म की तुलना हॉलीवुड के ‘मुलान’ से की जा रही है। ऐसा भी बताया जा रहा है कि यह मूवी चीन की पौराणिक कहानियों से काफी हद तक प्रेरित है। ‘ने झा 2’ का बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन प्रदर्शन यह दिखाता है कि चीन की घरेलू फिल्में हॉलीवुड के मुकाबले लोकप्रियता में आगे निकल चुकी हैं।

साल 2019 में आया था फिल्म का पहला पार्ट

ने झा 2 फिल्म को काफी पसंद किया जा रहा है। यह मूवी साल 2019 में आई ने झा का सीक्वल है। इस मूवी के पहले पार्ट ने भी चीन में सबसे ज्यादा कमाई करने का रिकॉर्ड बनाया था। वहीं, अब नेझा 2 ने भी रिकॉर्ड बनान का सिलसिला जारी रखा है। इस एनिमेटेड फिल्म के बारे में एक रोचक बात यह भी है कि इसकी कहानी 16वीं सदी के एक मशहूर उपन्यास पर आधारित है।

फिल्म को देखकर आने वाले लोगों ने सोशल मीडिया पर इसे अच्छा रिस्पॉन्स दिया है। ने झा का किरदार जो एक हीरो के तौर पर उभरता है, उसने सत्ता को चुनौती देने का काम किया है। इसमें अत्याचार और अन्याय से लड़ने की कहानी को बेहतरीन ढंग से पर्दे पर पेश किया गया है।

Related Articles

Back to top button