चीन ने भारत समेत दुनिया के मार्केट को दिया बड़ा झटका

सोना सबसे भरोसेमंद और सुरक्षित एसेट बन चुका
हाल ही में दुनिया भर के निवेशकों ने सोने में जबरदस्त खरीदारी की थी, जिससे कीमतें रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गई थीं। अब टैक्स छूट खत्म होने से चीन में डिमांड थोड़ी धीमी पड़ने की उम्मीद है। हालांकि, एक्सपर्ट्स का कहना है कि ग्लोबल मार्केट में सोना अब भी निवेशकों के लिए एक भरोसेमंद और सुरक्षित एसेट बना रहेगा।
4000 डॉलर के आसपास कारोबार कर रहा सोना
फिलहाल, सोना लगभग 4,000 डॉलर प्रति औंस के आसपास कारोबार कर रहा है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज दोपहर 12 बजे तक गोल्ड 4013.40 डॉलर (Gold Price Today) प्रति औंस (करीब 28.34 ग्राम) पर ट्रेड कर रहा था। पिछले दिन के मुकाबले इसमें 25 डॉलर की कमी देखी गई। शुक्रवार को यह 4038.20 डॉलर पर बंद हुआ था। जबकि चांदी में 0.48% की मामूली गिरावट (Silver Price Today) दर्ज हुई। आज यानी शनिवार को यह 48.250 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी, जबकि पिछले दिन यह 48.730 डॉलर पर बंद हुई थी।





