चेतेश्वर पुजारा ने इंडियन क्रिकेट से लिया संन्यास, सोशल मीडिया पर लिखा भावुक पोस्ट

राहुल द्रविड़ के बाद भारतीय टेस्ट टीम में नंबर-3 पर नई दीवार के लिए मशहूर हुए चेतेश्वर पुजारा ने अपने करियर को लेकर बड़ा फैसला किया है। पुजारा ने रविवार को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया है। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने एक्स पर एक पोस्ट लिख इस बात की जानकारी दी।
पुजारा ने भारत के लिए कुल 103 टेस्ट मैच खेले जिसमें 43.60 की औसत से 7195 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 19 शतक और 35 अर्धशतक निकले। भारत के लिए पांच उन्होंने पांच वनडे मैच खेले हैं जिनमें सिर्फ 51 रन बनाए हैं। भारत के लिए पुजारा ने अपना आखिरी टेस्ट मैच द ओवल में साल 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेला था।
शब्दों में बयां करना मुश्किल
पुजारा ने एक्स पर पोस्ट करते हुए बताया कि टीम इंडिया की जर्सी पहनना, राष्ट्रीय गान गाना, हर मैच में अपना बेस्ट देने की कोशिश करना, ये वो चीजें हैं जिनके बारे में वह शब्दों में बयां नहीं कर सकते। उन्होंने लिखा, “राजकोट से निकले एक छोटे से लड़के ने अपने माता-पिता के साथ सितारों पर पहुंचने जैसा लक्ष्य रखा और भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा बनने का सपना देखा। तब मुझे नहीं पता था कि ये खेल मुझे इतना कुछ देगा- अमूल्य मौके, अनुभव, वजह, प्यार और इन सबसे ज्यादा अपने राज्य-देश का प्रतिनिधित्व करने का मौका।”
उन्होंने लिखा, “भारतीय टीम की जर्सी पहनना, राष्ट्रीय गान गाना और जब भी मैदान पर कदम रखा तब अपना बेस्ट देना- इन सभी चीजों को शब्दों में बयान करना मुश्किल है। लेकिन जैसा कहा जाता है, हर अच्छी चीज का अंत होता है। मैं पूरी कृतज्ञता के साथ भारतीय क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास लेने का एलान करता हूं।”
बीसीसीआई को कहा शुक्रिया
पुजारा ने अपनी पोस्ट में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड और सौराष्ट्र क्रिकेट संघ का शुक्रिया अदा किया है। उन्होंने कहा, “मैं बीसीसीआई और सौराष्ट्र क्रिकेट संघ का मेरे क्रिकेट करियर में मुझे मौका देने के लिए शुक्रिया अदा करता हूं। मैं उतना ही शुक्रगुजार उन सभी टीमें, फ्रेंचाइजियों, काउंटी का हूं जिनके लिए मैं खेला। मेरे मेंटर, कोच, आधात्यमिक गुरुओं के बिना मैं यहां तक पहुंच नहीं पाता। उन सभी का शुक्रीया।”