मनोरंजन

चौथी मैरिज पर बोले 66 साल के Lucky Ali, तीनों बीवी रह चुकी हैं विदेशी

लकी अली संगीत जगत का वो नायाब हीरा हैं, जिन्होंने बॉलीवुड को कई हिट गानों से नवाजा है। ‘आ भी जा’, ‘एक पल का जीना’, ‘ना तुम जानो ना हम’ और ‘हैरत’ जैसे उनके गाने आज सदाबहार गानों की लिस्ट में शुमार हैं। यूं तो वह लाखों दिलों में अपने गाने के लिए बसते हैं, लेकिन कई बार अपने बयानों के चलते हेडलाइंस में छा जाते हैं।

66 साल के लकी अली इन दिनों अपने एक बयान के लिए ही सुर्खियों में आ गए हैं। दरअसल, वह हाल ही में कथाकार इंटरनेशनल स्टोरीटेलर्स फेस्टिवल में शामिल हुए। इस इवेंट में गायक ने अपनी आवाज का जादू चलाया और साथ ही अपनी चौथी शादी को लेकर इच्छा जताई।

चौथी शादी करने का है सपना
स्टोरीटेलर्स फेस्टिवल में जब लकी अली से सवाल किया गया कि उनकी जिंदगी का मकसद क्या है? इस पर गायक ने जवाब दिया, “मकसद तो बस आना और चले जाना है। हमारे पास कोई रास्ता नहीं है।” जब लकी से उनका कोई सपना पूछा गया तो उन्होंने कहा, “सपना है कि मैं शादी करूंगा फिर से।” अब लकी अली ने यह महज मजाक में कहा या वह सच में चौथी शादी करने की सोच रहे हैं, यह वही जानते हैं।

गाने नहीं सुनते लकी अली
जिनके गाने पूरी दुनिया सुनती है, शायद ही आपको पता हो कि वही लकी अली अपने गाने नहीं सुनते हैं। जी हां, खुद इवेंट में गायक ने खुलासा किया है। उन्होंने कहा, “मुझे खेद है। आपको भरोसा नहीं होगा लेकिन मैं वाकई म्यूजिक नहीं सुनता हूं। कभी-कभी मैं कलाकारों को सुन लेता हूं।”

तीन शादी कर चुके हैं लकी अली
लकी अली अपनी जिंदगी में तीन बार शादी कर चुके हैं। उनकी पहली शादी 1996 में ऑस्ट्रेलिया की रहने वाली मेघन जेन मैक्लेरी से हुई थी, जिनसे उन्हें दो बच्चे हैं। इसके बाद उन्होंने पर्शिया 2000 में पर्शिया की रहने वाली इनाया से दूसरी शादी की। इनाया से भी लकी को दो बच्चे हैं। गायक की तीसरी शादी 2010 में ब्रिटिश मॉडल केट एलिजाबेथ हॉलम से हुई थी। इनसे उन्हें एक बेटा है। केट और लकी का 2017 में तलाक हो गया था।

Related Articles

Back to top button