पंजाबराज्य

जगरांव में मुठभेड़: फायरिंग के आरोपियों ने पुलिस पर चलाई गोली

पुलिस जब दोनों आरोपियों को रिवाल्वर बरामदगी के लिए जगरांव से सोहिया गांव के रास्ते पर ले गई तो आरोपी नानकराम ने जमीन में छिपाया हथियार निकालकर पुलिस पर फायरिंग कर दी। एसपी देहात डॉ. अंकुर गुप्ता के अनुसार, आरोपी ने दो गोलियां चलाईं।

जगरांव राजकोट रोड स्थित रूमी के सेंट्री शोरूम मालिक जतिंदर सिंह रिंकू पर 5 जुलाई को हुई फायरिंग के मामले में देहात पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान नानकराम उर्फ नानकू और दीपू के रूप में हुई है।

पुलिस जब दोनों आरोपियों को रिवाल्वर बरामदगी के लिए जगरांव से सोहिया गांव के रास्ते पर ले गई तो आरोपी नानकराम ने जमीन में छिपाया हथियार निकालकर पुलिस पर फायरिंग कर दी। एसपी देहात डॉ. अंकुर गुप्ता के अनुसार, आरोपी ने दो गोलियां चलाईं। एक गोली पुलिस कर्मचारी के पास से गुजरी। दूसरी गोली पुलिस की गाड़ी को लगी।

जवाबी फायरिंग में नानक की टांग में गोली लग गई। घायल आरोपी को सिविल अस्पताल जगराओं में भर्ती कराया गया है। उसकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है। पांच जुलाई को शोरूम मालिक जतिंदर सिंह रिंकू अपनी कार में गांव रूमी से छज्जावाल अपने घर की तरफ जा रहा था।

इसी दौरान मोड़ पर बाइक सवार दो बदमाशों ने उस पर गोली चला दी। लेकिन कारचालक नीचे झुक गया और गोली शीशे को चीरते हुए दूसरी और निकल गई थी। इस सबंधी पुलिस ने पीड़ित के दो अज्ञात समेत तीन आरोपियों पर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी थी।

Related Articles

Back to top button