महाराष्ट्रराज्य

‘जनता हमारे कार्यों के आधार पर वोट देगी’, महायुति के उम्मीदवारों ने अपने मतदाताओं पर जताया भरोसा

अनुशक्ति नगर विधानसभा सीट से राकांपा उम्मीदवार सना मलिक सना मलिक ने कहा कि लोकसभा के मुद्दे अलग होते हैं। लेकिन, एक सांसद ने पिछले छह महीनों में किस तरह का काम किया, इन सभी चीजों पर आज लोगों के बीच चर्चा होगी।

महाराष्ट्र में इस महीने विधानसभा चुनाव होने वाला है। इस चुनाव से पहले महायुति गठबंधन के बीच तनाव देखने को मिल रहा है। दरअसल, भाजपा ने मारखुर्द शिवाजी नगर से राकांपा उम्मीदवार नवाब मलिक की उम्मीदवारी पर विरोध जताया है। गठबंधन में इस विवाद के बीच महायुति के उम्मीदवारों ने प्रतिक्रिया दी। उनका कहना है कि जनता उनके कार्यों के आधार पर उन्हें वोट देकर जीताएंगे। उन्होंने अपने मतदाताओं पर भरोसा जताया है।

माहिम विधानसभा सीट से शिवसेना उम्मीदवार सदा सरवनकर ने विधानसभा चुनाव को लेकर मीडिया से बात की। उन्होंने कहा, “मैं महायुति का उम्मीदवार हूं। सीएम एकनाथ शिंदे, डिप्टी सीएम अजित पवार और देवेंद्र फडणवीस ने मुझे आशीर्वाद दिया। मैंने अपना नामांकन फॉर्म भर दिया है और चुनाव प्रचार भी शुरू कर दिया है। मुझे अपने मतदाताओं पर पूरा भरोसा है, जिनके लिए मैं पिछले 15 वर्षों से काम कर रहा हूं। वे मुझसे प्यार करते हैं, वे मुझे जीताएंगे। महायुति के उम्मीदवार को चुना जाना चाहिए और मैं इसके लिए काम करूंगा। मैं राज ठाकरे (मनसा प्रमुख) से भी मुलाकात करूंगा और उनसे आशीर्वाद लूंगा।”

अनुशक्ति नगर विधानसभा सीट से राकांपा उम्मीदवार सना मलिक सना मलिक ने कहा, “लोकसभा के मुद्दे अलग होते हैं। लेकिन, एक सांसद ने पिछले छह महीनों में किस तरह का काम किया, इन सभी चीजों पर आज लोगों के बीच चर्चा होगी। विधानसभा चुनाव में लोगों का मानना है कि अगर हम विधायक चुन रहे हैं तो वह हमारे लिए कितना काम करेंगे इन सभी बातों पर चर्चा होगी। हम राकांपा के चिंह्न पर चुनाव लड़ रहे हैं। हम दादा (अजित पवार) के साथ हैं। जनता हमारे साथ हैं। हम अपने कार्यों के आधार पर जनता से वोट मांग रहे हैं और हमें यकीन है कि वे लोग हमें चुनेंगे। भाजपा ने हमेशा नवाब मलिक का विरोध किया है। हमें लोगों पर भरोसा है और हम जीत हासिल करेंगे।”

फडणवीस की सुरक्षा बढ़ने पर संजय राउत ने दी प्रतिक्रिया
शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने बताया कि महाराष्ट्र के गृह मंत्री देवेंद्र फडणवीस ने अपनी सुरक्षा बढ़ा दी है। उन्होंने कहा, “इस राज्य के गृह मंत्री, जो पूर्व मुख्यमंत्री रह चुके हैं, ने इचानक अपनी सुरक्षा बढ़ा दी है। गृह मंत्री दूसरों को सुरक्षा देते हैं, लेकिन वे अपनी सुरक्षा बढ़ा रहे हैं। हमने देखा कि फोर्स वन कमांडो उनके आवास के बाहर खड़े हैं। 200 कमांडो नागपुर में खड़े थे। हमारे गृह मंत्री इतना डर क्यों रहे हैं? उन पर कौन हमला करेगा। क्या इस्राइल या लीबिया उनपर हमला करेंगे। भाजपा की डीजी रश्मि शुक्ला को यह बताया चाहिए कि क्या मामला है।”

20 नवंबर को महाराष्ट्र में चुनाव
288 सदस्यीय महाराष्ट्र विधानसभा के लिए चुनाव 20 नवंबर को एक ही चरण में होंगे, जबकि विधानसभा चुनाव के मतों की गिनती 23 नवंबर को होगी। वहीं मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना, भाजपा और अजीत पवार की एनसीपी से मिलकर बनी महायुति सत्ता बरकरार रखने की कोशिश कर रही है, जबकि शिवसेना (यूबीटी), एनसीपी (एसपी) और कांग्रेस की विपक्षी महा विकास अघाड़ी (एमवीए) इसे सत्ता से बेदखल करने के प्रयास में है।

Related Articles

Back to top button