जबलपुर से इंदौर विशेष विमान से आई किडनी, बना 63 वां ग्रीन काॅरिडोर

इंदौर में शुक्रवार को 63 वां ग्रीन काॅरिडोर बना। इस बार जबलपुर से इंदौर के लिए ग्रीन काॅरिडोर बना। जबलपुर में सड़क हादसे के बाद ब्रेन डेड हुए 51 वर्षीय व्यक्ति ने कई लोगों को जीवन दिया है।
दो किडनी के अलावा परिवार ने मृत व्यक्ति की आंखे और त्वचा भी दान की। जबलपुर से इंदौर तक किडनी पीएमश्री वायु सेवा के विशेष विमान से इंदौर आई। एयरपोर्ट से बांबे अस्पताल के बीच ट्रैफिक रोककर ग्रीन काॅरिडोर बनाकर किडनी लाई गई और फिर उसका प्रत्यारोपण शुरू हुआ। दूसरी किडनी जबलपुर के मेट्रो अस्पताल में उपचाररत एक महिला को प्रत्यारोपित हो रही है।
रोड एक्सीडेंट के बाद जबलपुर के सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में पूरन लाल चौधरी भर्ती थे। उन्हें डाॅक्टरों ने ब्रेनडेथ घोषित कर दियाा। परिजनों ने कहा कि वे श्री चौधरी का अंगदान करना चाहते है। इसके बाद उनकी दोनो किडनी, आंखे और त्वचादान की प्रक्रिया संपन्न हुई।
18 मिनिट में एयपोर्ट से अस्पताल आई किडनी
एक किडनी इंदौर में बांबे अस्पताल में भर्ती एक मरीज को प्रत्यारोपित होना थी। हॉस्पिटल के डिप्टी मेडिकल सुपरीटेंडेंट डाॅ. अमित जोशी और डाॅ.राजेंद्र सिंह की टीम जबलपुर पहुंची।
प्रदेश सरकार द्वारा संचालित हो रही पीएम श्री वायु पर्यटन सेवा के विशेष विमान से दोपहर 11.38 बजे किडनी इंदौर आई। एयरपोर्ट से अस्पताल के बीच ग्रान काॅरिडोर बनाया गया और ट्रैफिक रोककर 18 मिनट में किडनी अस्पताल पहुंची। मुस्कान ग्रुप सेवादार जीतू बगानी एवं संदीपन आर्यर ने बताया कि इंदौर में सबसे ज्यादा अंगदान हो रहे है। इस बार 63 वां ग्रीन काॅरिडोर बनाया गया।