अपराध

जमीन के लिए हैवान बना पति, पत्नी और ससुर को दी दर्दनाक मौत

यूपी के गोंडा से सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यहां जमीन विवाद में सोमवार को युवक ने ससुराल जाकर पत्नी और ससुर की हत्या कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना करके जानकारी जुटाई है। मौके से केबल बरामद हुई है। यह महिला से लिपटी हुई थी। इससे आशंका है कि करंट लगाकर हत्या की गई है।

घटना परसपुर थाना क्षेत्र के राजापुर कुम्हारनपुरवा गांव की है। गांव निवासी मंगल की बेटी संगीता की शादी उमरी बेगमगंज के बक्सैला निवासी पवन के साथ हुई थी। संगीता पिता के साथ ही रहती थी। सोमवार की सुबह पवन अपनी सुसराल पहुंचा। यहां जमीन विवाद को लेकर पति-पत्नी के बीच कहासुनी होने लगी। इस पर पवन ने संगीता और मंगल को जमकर पीटा। इसके बाद मौके से फरार हो गया।

पुलिस जांच में जुटी

घटना से संगीता की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि, ससुर बेहोश हो गए। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मंगल को एंबुलेंस से मेडिकल कॉलेज भेजा। वहां उपचार के दौरान उनकी भी मौत हो गई। पुलिस जांच में महिला के शरीर में बिजली का तार लिपटा हुआ मिला। इससे करंट से मौत होने की आशंका जताई जा रही है। सीओ अभिषेक दवाच्या ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

Related Articles

Back to top button