अपराध

जमीन विवाद में ताया ने भतीजे को गोली मारी

मोगा के निहाल सिंह वाला के गांव माछीके में शनिवार सुबह जमीन विवाद ने खौफनाक रूप ले लिया। खेतों में हुई कहासुनी के दौरान एक ताया ने अपने भतीजे की गोली मारकर हत्या कर दी।

मिली जानकारी के अनुसार गांव माछीके के निवासी नवदीप सिंह का अपने ताया बहादुर सिंह के साथ लंबे समय से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। शनिवार सुबह दोनों खेतों में पहुंचे, जहां विवाद इतना बढ़ गया कि झगड़ा हाथापाई तक पहुंच गया। इसी दौरान गुस्से में आकर बहादुर सिंह ने अपने रिवॉल्वर से नवदीप सिंह पर दो गोली मार दी और फिर उसके ऊपर गाड़ी चढ़ा दी। इसके बाद आरोपी घर पर आ गया। नवदीप सिंह की गोली लगने से मौके पर मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार गोली मारने के बाद बहादुर सिंह अपने घर पर आकर बैठ गया था। गांव वालों ने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी निहाल सिंह वाला अनवर अली समेत पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

Related Articles

Back to top button