जम्मू, श्रीनगर और जोधपुर समेत कई शहरों के लिए उड़ानें बंद, एयरलाइनों ने जारी की एडवाइजरी

पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकी ठिकानों पर भारतीय सशस्त्र बलों के हमलों के बाद जम्मू, श्रीनगर, लेह, जोधपुर, अमृतसर, भुज, जामनगर, चंडीगढ़ और राजकोट से आने-जाने वाली सभी उड़ानें सात मई दोपहर 12 बजे तक रद कर दी गई हैं।
यात्री उड़ानों की स्थिति पता कर लें
एयरलाइंस ने अपने यात्रियों को रद्दीकरण और प्रस्थान और आगमन में संभावित देरी के बारे में सचेत किया है। उन्होंने कहा कि यात्रा से पहले अपनी उड़ान की स्थिति की जांच करें और उसी के अनुसार अपनी यात्रा की योजना बनाएं।
दो अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को डायवर्ट किया गया
एयर इंडिया ने कहा कि उसने जम्मू, श्रीनगर, लेह, जोधपुर, अमृतसर, भुज, जामनगर, चंडीगढ़ और राजकोट से आने-जाने वाली उड़ानें दोपहर तक रद्द कर दी हैं और अमृतसर जाने वाली दो अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को डायवर्ट कर दिया है।
भुज, जामनगर, चंडीगढ़ की उड़ानें रद
इसी के साथ एयर इंडिया ने कहा कि मौजूदा स्थिति को देखते हुए, एयर इंडिया ने अधिकारियों से आगे की जानकारी मिलने तक 7 मई को दोपहर 12 बजे तक निम्नलिखित स्टेशनों – जम्मू, श्रीनगर, लेह, जोधपुर, अमृतसर, भुज, जामनगर, चंडीगढ़ और राजकोट – से आने-जाने वाली अपनी सभी उड़ानें रद कर दी हैं। अमृतसर जाने वाली दो अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को दिल्ली की ओर डायवर्ट किया जा रहा है।
धर्मशाला और बीकानेर से आने-जाने वाली उड़ानें प्रभावित
बजट एयरलाइन इंडिगो ने कहा कि हवाई क्षेत्र की बदलती परिस्थितियों के कारण जम्मू, श्रीनगर, अमृतसर, लेह, चंडीगढ़, धर्मशाला और बीकानेर से आने-जाने वाली उड़ानें प्रभावित हुई हैं।