
राजधानी के मानसरोवर इलाके में स्थित स्प्रिंग फील्ड स्कूल को ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद हड़कंप मच गया। धमकी भरे मेल में लिखा गया है कि स्कूल परिसर में बम रखा गया है, जो दोपहर 2:30 बजे तक फट सकता है।
सूचना मिलते ही पुलिस, बम निरोधक दस्ता, डॉग स्क्वॉड और अन्य सुरक्षा एजेंसियां मौके पर पहुंचीं। एहतियातन स्कूल में मौजूद सभी बच्चों और स्टाफ को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। फिलहाल स्कूल के हर हिस्से की गहन तलाशी ली जा रही है। बम निरोधक दस्ते की टीम परिसर में संभावित विस्फोटक की जांच कर रही है।
धमकी भरे ईमेल की सामग्री बेहद गंभीर और सनसनीखेज बताई जा रही है। पुलिस साइबर टीम ईमेल के सोर्स और भेजने वाले की तलाश में जुट गई है। अधिकारियों का कहना है कि बच्चों और स्टाफ की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है। तलाशी अभियान जारी है।