राजस्थानराज्य

जयपुर: बालोतरा–पचपदरा नई रेल लाइन के FLS को मंजूरी

राजस्थान के महत्वपूर्ण क्षेत्र बालोतरा से पचपदरा रिफाइनरी तक 11 किलोमीटर नई लाइन के लिए फ़ाइनल लोकेशन सर्वे (FLS) को मंज़ूरी प्रदान की गई है। फाइनल लोकेशन सर्वे के कार्य के लिए 33 लाख रुपए की राशि स्वीकृत की गई है। यह रेल लाइन पचपदरा को बालोतरा, बाड़मेर और आसपास के क्षेत्रों को रेलवे नेटवर्क से जोड़ेगी। साथ ही क्षेत्र का जोधपुर एवं अहमदाबाद और दिल्ली तथा जयपुर की ओर भी सम्पर्क स्थापित होगा। यह प्रस्तावित रेल मार्ग इन क्षेत्रों को मुख्यधारा से जोड़ने में निर्णायक भूमिका निभाएगा । इस नई रेल लाइन के निर्माण से पचपदरा स्थित रिफ़ाइनरी तक रेल मार्ग के माध्यम से पहुंच और सुगम होगी। साथ ही रोज़गार, व्यापार, कृषि और स्थानीय उद्योगों के लिए नए परिवहन का विकल्प उपलब्ध होगा। बालोतरा से पचपदरा, 11 किलोमीटर नई लाइन के लिए फ़ाइनल लोकेशन सर्वे (FLS) पूरा होने के बाद परियोजना की वित्तीय और तकनीकी व्यवहार्यता के आधार पर विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (DPR) तैयार कर कार्य स्वीकृत रेलवे बोर्ड स्वीकृति हेतु प्रेषित की जाएगी।

दिल्ली–जयपुर डबल डेकर एक्सप्रेस के समय में बदलाव
दिल्ली-जयपुर रूट पर यात्रा करने वालों के लिए जरूरी सूचना है। दिल्ली सराय रोहिला से जयपुर डबल डेकर एक्सप्रेस के संचालन समय में बदलाव किया गया है। उत्तर पश्चिम रेलवे के अनुसार यह नया टाइम टेबल 1 जनवरी 2026 से लागू होगा। रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण ने बताया कि ट्रेन संख्या 12986 अब दिल्ली सराय स्टेशन से पहले के मुकाबले 10 मिनट पहले रवाना होगी। अभी यह ट्रेन शाम 5:35 बजे चलती है, लेकिन नए शेड्यूल के तहत यह 5:25 बजे प्रस्थान करेगी। इसके साथ ही दिल्ली कैंट और गुरुग्राम स्टेशन पर भी आगमन और प्रस्थान समय में बदलाव किया गया है। बदले हुए समय के अनुसार ट्रेन अब दिल्ली कैंट स्टेशन पर 5:40 बजे पहुंचेगी और 5:42 बजे रवाना होगी। वहीं, गुरुग्राम स्टेशन पर ट्रेन का आगमन समय 5:58 बजे और प्रस्थान समय 6:00 बजे निर्धारित किया गया है। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि यात्रा से पहले अपडेटेड टाइम टेबल की जांच जरूर कर लें। यह बदलाव ट्रेनों के संचालन को और बेहतर बनाने के उद्देश्य से किया गया है।

Related Articles

Back to top button