राजस्थानराज्य

जयपुर में दर्दनाक सड़क हादसा, ट्रैक्टर ने बाइक सवार दो लोगों को कुचला

जयपुर के वाटिका रोड पर एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में एक युवक और युवती की मौत हो गई। यह हादसा तब हुआ जब लोहे के सरिये से भरी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। मोटरसाइकिल पर सवार युवक-युवती की मौके पर ही मौत हो गई।

घटना वाटिका रोड पर मीणा चौक के पास की है। मृतक युवती मोना शर्मा, जो बीएड कॉलेज की छात्रा थी, को युवक ओमप्रकाश कॉलेज छोड़ने के लिए जा रहा था। इसी दौरान ट्रैक्टर-ट्रॉली ने उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रैक्टर के पहियों से कुचलने के कारण दोनों के सिर में गंभीर चोटें आईं, जिससे उनका भेजा बाहर आ गया।

हादसे के बाद मौके पर जमा हुए लोगों ने गुस्से में आकर सड़क पर जाम लगा दिया। सड़क खून से लाल हो गई थी, और यह दृश्य बेहद हृदय विदारक था। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को महात्मा गांधी अस्पताल में पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और ट्रैक्टर चालक की तलाश जारी है। इस हादसे से स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश है और उन्होंने यातायात सुरक्षा पर सवाल उठाए हैं।

Related Articles

Back to top button