अपराध

जयपुर में बेटे ने मां को बेरहमी से पीटा, फिर दबा दिया गला… मौत

जयपुर के करधनी इलाके में सोमवार सुबह एक ऐसी दर्दनाक घटना सामने आई, जिसने हर किसी को झकझोर कर रख दिया। अरुण विहार स्थित फ्लैट में एक बेटे ने मामूली कहासुनी के चलते अपनी ही मां की बेरहमी से हत्या कर दी। वजह इतनी छोटी थी कि सुनकर ही रोंगटे खड़े हो जाते हैं। मां ने बेटे से सिर्फ इतना कहा था कि गैस सिलेंडर खत्म हो गया है, मंगवा दो। इस पर भड़के बेटे ने क्रूरता की सारी हदें पार कर दीं।

जानकारी के मुताबिक, सुबह करीब साढ़े छह बजे संतोष देवी ने बेटे नवीन सिंह से सिलेंडर लाने को कहा। बात सुनते ही नवीन तिलमिला उठा। पहले मां को गालियां दीं और फिर लगातार मुक्के बरसाने लगा। इतना ही नहीं, गुस्से में आकर उसने मां का गला तक दबा दिया। संतोष देवी को बचाने की कोशिश पति लक्ष्मण सिंह और दोनों बेटियों ने की, लेकिन नवीन का कहर रुकने का नाम नहीं ले रहा था। कुछ ही देर में संतोष देवी बेसुध हो गईं।

परिजन तुरंत उन्हें सीकर रोड स्थित निजी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही करधनी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी बेटे को हिरासत में ले लिया। शुरू में शांतिभंग का मामला दर्ज किया गया था, लेकिन मां की मौत की पुष्टि होते ही हत्या का मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई।

डीसीपी हनुमान प्रसाद मीणा ने बताया कि मृतका संतोष देवी मूल रूप से हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले की रहने वाली थीं। उनके पति लक्ष्मण सिंह सेना से रिटायर होने के बाद दिल्ली पुलिस में भर्ती हो गए थे। वर्तमान में पूरा परिवार जयपुर के अरुण विहार में रह रहा था। दुखद पहलू यह है कि संतोष देवी की दो बेटियों की शादी फरवरी में तय थी। परिवार इन दिनों शादी की तैयारियों में जुटा हुआ था, लेकिन इस दर्दनाक घटना ने खुशियों को मातम में बदल दिया।

पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी बेटे नवीन सिंह का स्वभाव पिछले कई वर्षों से झगड़ालू हो गया था। 2020 में हुई उसकी शादी भी असफल रही। पत्नी से लगातार विवाद बढ़ते-बढ़ते वह उसे छोड़कर चली गई और बुलंदशहर (यूपी) में दहेज प्रताड़ना का केस दर्ज कर दिया। कभी कॉल सेंटर में काम करने वाला नवीन पिछले कुछ समय से बेरोजगार था और अधिकतर समय घर पर ही बिताता था। परिवार में आए दिन झगड़े होना आम बात बन चुका था। परिजनों ने उसे कई बार समझाने की कोशिश की, लेकिन उसकी आदतें नहीं बदलीं।

Related Articles

Back to top button