राजस्थानराज्य

जयपुर में राजस्थान रॉयल्स ने मनाई होली, खिलाड़ियों और कोच ने जमकर उड़ाया गुलाल

खिलाड़ियों ने इस दौरान जमकर एक दूसरे पर अबीर गुलाल उड़ाया और होली की मस्ती में सराबोर हो गए। इस दौरान व्हीलचेयर पर बैठे राहुल द्रविड़ को खिलाड़ियों ने गुलाल लगाया। इस मस्ती के पल को जिस होटल में खिलाड़ियों को ठहराया गया है, वहां रॉयल्स की सोशल मीडिया टीम ने कैप्चर किया और साझा भी किया।

जयपुर में राजस्थान रॉयल्स की टीम ने होली का जश्न धूमधाम से मनाया। आईपीएल 2025 की तैयारियों में जुटी टीम ने मैरियट होटल के गार्डन एरिया में होली खेली। खिलाड़ियों और कोचिंग स्टाफ ने रंगों से सराबोर होकर इस त्योहार का आनंद लिया। खास बात यह रही कि टीम के चीफ कोच राहुल द्रविड़ भी गुलाबी राजस्थानी साफा पहनकर इस सेलिब्रेशन का हिस्सा बने। व्हीलचेयर पर बैठकर भी उन्होंने त्योहार की खुशियों में बढ़-चढ़कर भाग लिया।

रियान पराग ने खुद को लगाया गुलाल
पिछले सीजन में शानदार प्रदर्शन करने वाले रियान पराग इस बार भी खास अंदाज में नजर आए। उन्होंने सबसे पहले खुद को गुलाबी रंग लगाया और अपने फैंस को होली की शुभकामनाएं दीं। इसके बाद वे साथी खिलाड़ियों के साथ डांस और मस्ती में डूब गए।

ध्रुव जुरैल और रियान पराग की जबरदस्त मस्ती
टीम के युवा खिलाड़ी ध्रुव जुरैल और रियान पराग ने होली के जश्न में खूब मस्ती की। दोनों ने साथी खिलाड़ियों पर जमकर गुलाल उड़ाया और बॉलीवुड गानों पर थिरकते नजर आए।

टीम ने ली ग्रुप फोटो
होली सेलिब्रेशन के दौरान राजस्थान रॉयल्स के सभी खिलाड़ियों और टीम मैनेजमेंट ने मिलकर ग्रुप फोटो भी खिंचवाई। रंगों से सराबोर यह सेलिब्रेशन टीम के लिए एक यादगार पल बन गया।

सोशल मीडिया पर छाया राजस्थान रॉयल्स का होली सेलिब्रेशन
टीम का यह होली सेलिब्रेशन सोशल मीडिया पर भी खूब चर्चा में रहा। फैंस ने टीम के जश्न की तस्वीरों और वीडियो पर ढेरों रिएक्शन दिए। समर्थकों को उम्मीद है कि राजस्थान रॉयल्स इस बार भी आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करेगी।

Related Articles

Back to top button