
राजधानी जयपुर में दुर्गापुरा को मानसरोवर और बीटू बॉयपास से जोड़ने वाली महारानी फार्म पुलिया पर ट्रैफिक शुरू हो गया है। सीएम भजनला शर्मा ने नवरात्र के पहले दिन इसका लोकापर्ण कर यहां से राहत सामग्री से भरा ट्रक उत्तराखंड के लिए रवाना किया। इस पुलिया के शुरू होने से करीब एक लाख से ज्यादा वाहन चालकों को 5 किमी का अतिरिक्त चक्कर नहीं लगाना होगा। द्रव्यवती नदी के ओवर फ्लो होने की वजह से बारिश के दिनों में यह पुलिया वाहन चालकों के लिए बेहद जोखिम का कारण बन रही थी। पिछले मानसून सीजन में नदी के ओवर फ्लो होने की वजह से एक कार इसमें बह गई थी। इसके बाद जेडीए ने इस पुलिया का पुनर्निमाण शुरू किया था। इस पुलिया के खुलने से पहले हर दिन 1.05 लाख वाहन चालकों को बी-2 बायपास या रिद्धी-सिद्धी होकर टोंक रोड तक जाने के लिए 5 किलोमीटर का अतिरिक्त चक्कर लगाना पड़ रहा था। इससे रिद्दी सिद्धी और बीटू बायपास पर ट्रैफिक दबाव बढ़ने की वजह से जाम की समस्या भी बढ़ गई थी। अब पुलिया शुरू होने से वाहन चालकों का पैसा और समय दोनों बचेंगे। फरवरी 2025 में शुरू हुए इस प्रोजेक्ट पर 6.50 करोड़ रुपए की लागत आई। पुलिया की ऊंचाई बढ़ाकर करीब 5 मीटर कर दी गई है ताकि बारिश के दौरान पानी का बहाव बाधा न बने। पुलिया का डिजाइन 100 साल की बारिश को ध्यान में रखकर किया गया है।
प्री-एम्बेडेड खनिज ब्लॉकों की नीलामी में देश का पहला राज्य बनेगा राजस्थान, तैयारियां पूरी
हालांकि, पुलिया के नीचे से बह रही द्रव्यवती नदी में अब भी गंदे पानी का प्रवाह जारी है, जिससे यह फिर से नाले का रूप ले रही है। एसटीपी प्लांट बंद होने के कारण ये स्थिति बनी है। यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने बताया कि नदी की सफाई संबंधी विवाद उच्च न्यायालय में लंबित है और जल्द समाधान की दिशा में प्रयास किए जा रहे हैं।