
राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी ने शुक्रवार को जयपुर स्थित कांस्टीट्यूशन क्लब में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ महत्वपूर्ण बैठक की। इस बैठक में संगठनात्मक मजबूती, आगामी चुनावों की रणनीति और जनहित से जुड़े मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई।
बैठक में राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) त्रिलोक त्यागी, राजस्थान प्रभारी एवं राष्ट्रीय महासचिव मलूक नागर, उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार जाटव, भरतपुर से विधायक एवं राष्ट्रीय महासचिव डॉ. सुभाष गर्ग, बिजनौर से सांसद और राष्ट्रीय महासचिव चंदन चौहान गुर्जर, पूर्व विधायक और राष्ट्रीय महासचिव अब्दुल सगीर खान, राष्ट्रीय सचिव महेंद्र प्रताप चौधरी, युवा RLD के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभिनय चौधरी और पूर्व राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज चौधरी सहित कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। इससे पहले जयपुर एयरपोर्ट पर RLD राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष जोगिंदर सिंह अवाना के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने जयंत चौधरी का गर्मजोशी से स्वागत किया।
जयंत चौधरी आज शाम जयपुर के बिड़ला सभागार में आयोजित प्रदेश स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन को भी संबोधित करेंगे। सुबह 11 बजे से शुरू होने वाले इस सम्मेलन में वे पार्टी की नीतियों, संगठनात्मक योजनाओं और आगामी चुनावी तैयारियों को लेकर कार्यकर्ताओं को दिशा-निर्देश देंगे। इस दौरान पार्टी की ओर से एक जनहितैषी प्रस्ताव भी पारित किए जाने की संभावना है।
प्रदेश अध्यक्ष अवाना ने बताया कि सम्मेलन की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। कार्यक्रम में राष्ट्रीय महासचिव त्रिलोक त्यागी, राजस्थान प्रभारी मलूक नागर, यूपी के मंत्री अनिल जाटव, विधायक डॉ. सुभाष गर्ग, सांसद चंदन चौहान गुर्जर और युवा नेता अभिनय चौधरी सहित कई दिग्गज नेता शिरकत करेंगे। RLD का यह सम्मेलन राजस्थान में संगठन को नई दिशा देने और कार्यकर्ताओं को जमीनी स्तर पर सक्रिय करने की दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है।