मध्यप्रदेशराज्य

जरूरतमंद महिलाओं को दी सिलाई मशीन, शासकीय स्कूलों में दी स्वच्छ पानी की सुविधा

लायंस क्लब ऑफ इंदौर सनशाइन की ओर से डिस्ट्रिक्ट गवर्नर की आधिकारिक यात्रा सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न हुई। इस अवसर पर क्लब द्वारा अब तक किए गए सेवा कार्यों का विस्तृत अवलोकन किया गया।

सेवा कार्यों की हुई सराहना
डिस्ट्रिक्ट गवर्नर अनिल खंडेलवाल ने अपने उद्बोधन में क्लब की गतिविधियों की सराहना की। कैबिनेट सेक्रेटरी सिद्धार्थ बंसल ने भी लायंस क्लब ऑफ इंदौर सनशाइन द्वारा किए जा रहे सेवा कार्यों को अनुकरणीय बताया।

चार्टर्ड प्रेसिडेंट को किया याद
पास्ट डिस्ट्रिक्ट गवर्नर अजय सेंगर ने चार्टर्ड प्रेसिडेंट साधना सिंह को याद करते हुए कहा कि पिछले छह वर्षों से सनशाइन क्लब उनके दिखाए मार्ग पर चलते हुए डिस्ट्रिक्ट में नए सफलता के आयाम स्थापित कर रहा है और पूरे इंदौर डिस्ट्रिक्ट में अपनी अलग पहचान बना चुका है।

दो सेवा गतिविधियां भी की गईं
कार्यक्रम के दौरान क्लब की ओर से दो सेवा गतिविधियां संपन्न की गईं। जोन चेयरपर्सन आशमा मल्होत्रा द्वारा एक बेरोजगार महिला लक्ष्मी को सिलाई मशीन भेंट की गई। वहीं क्लब की ओर से एम.एम. मेहरा द्वारा शासकीय स्कूल कबितखेड़ी को एक्वागार्ड मशीन प्रदान की गई।

93 सेवा गतिविधियों की रिपोर्ट
क्लब अध्यक्ष संगीता पाठक ने बताया कि अब तक क्लब द्वारा 93 सेवा गतिविधियों की रिपोर्ट लायंस पोर्टल पर दर्ज की जा चुकी है। उन्होंने कहा कि आने वाले छह महीनों में क्लब द्वारा और अधिक सेवा कार्य किए जाएंगे।

नए सदस्यों को जोड़ने पर जोर
सचिव नेहा सिंह ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि मिशन 1:5 के तहत पांच नए सदस्यों को क्लब से जोड़ा जा रहा है। साथ ही एलसीआईएफ फंड में क्लब की ओर से 30 डॉलर का योगदान दिया जा रहा है।

इनकी रही उपस्थिति
कार्यक्रम में डिस्ट्रिक्ट कैबिनेट सेक्रेटरी सिद्धार्थ बंसल, डिस्ट्रिक्ट ट्रेजरर विनोद जोशी, सीईओ नरेंद्र मेहता, रीजन चेयरपर्सन मंजू मंडलोई और जोन चेयरपर्सन आशमा मल्होत्रा उपस्थित रहीं।
क्लब की ओर से अध्यक्ष संगीता पाठक, सचिव नेहा सिंह, कोषाध्यक्ष अर्चना शर्मा सहित कई सदस्य मौजूद रहे।

सदस्यों का किया सम्मान
कार्यक्रम के अंत में क्लब अध्यक्ष संगीता पाठक ने सेवा गतिविधियों और सेवा सप्ताह में सहयोग के लिए सभी सदस्यों का सम्मान किया और उनका आभार व्यक्त किया।

Related Articles

Back to top button