जल्द मिलेगी PM Kisan Yojana की 20वीं किस्त

पीएम किसान योजना की 20 वीं किस्त (PM Kisan 20th Installment) जून 2025 में जारी हो सकती है। इससे पहले योजना की 19वीं किस्त फरवरी में रिलीज की गई थी। इस योजना के तहत हर साल किसानों को तीन बार 2000 रुपये मिलते हैं। ये इस साल दूसरी बार होगा, जब किसानों को योजना से जुड़ी किस्त मिलेगी।
कब आई थी पिछली किस्त?
प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक पिछली किस्त (PM Kisan 19th Installment) 19 फरवरी 2025 को जारी की गई थी। वहीं इस बार आने वाली किस्त जून में जारी की जा सकती है। हालांकि इसे लेकर अभी तक कोई तय तारीख नहीं बताई गई है।
अगर आप भी इस योजना का लाभ उठाते हैं, तो लिस्ट में नाम आया है या नहीं, इसे चेक कर लें। इसे चेक करने के लिए हमने नीचे स्टेप्स बताएं हैं।
इन स्टेप्स को करें फॉलो
स्टेप 1- सबसे पहले आपको पीएम किसान योजना की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
स्टेप 2- यहां जाकर आपको Farmers Corner वाले सेक्शन पर जाना पडे़गा।
स्टेप 3- इसके बाद यहां आपको बेनिफिसियरी लिस्ट (Beneficiary List) का ऑप्शन मिलेगा, इस पर क्लिक करें।
स्टेप 4- फिर यहां मांगी गई जानकारी जैसे जिला, नाम, गांव इत्यादि दर्ज करें।
स्टेप 5- अब एक बार दर्ज की गई जानकारी को अच्छे से पढ़ें। अब गेट रिपोर्ट (Get Report) पर क्लिक करें।
इसके बाद आपको स्क्रीन पर रिपोर्ट शो हो जाएगी।
इस काम के बिना नहीं मिलेगा लाभ
अगर आपने अपना आधार नंबर या मोबाइल नंबर योजना से लिंक नहीं किया है, तो योजना से जुड़ी किस्त रुक सकती है। मोबाइल नंबर लिंक करने से आपकी किस्त से जुड़ी डिटेल मैसेज में ही मिल जाती हैं। वहीं केवाईसी के लिए आधार लिंक करना भी जरूरी है। इसके अलावा अगर किसान अपनी जमीन से जुड़ी डिटेल गलत दर्ज करता है, तो भी किस्त रुक सकती है।