राष्ट्रीय

 जहां मिली थी राजा की लाश उसी जगह परिवार ने किया संस्कार, आरोपियों के जमानत के खिलाफ बना रहे ये प्लान

इंदौर के कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या के बाद राजा का परिवार मेघालय में उस जगह पर पहुंचा, जहां यह खौफनाक हादसा हुआ था। वहां उन्होंने राजा की आत्मा की शांति के लिए संस्कार किए।

राजा के भाई विपिन ने बताया कि परिवार ने उस जगह पर कुछ संस्कार करने का फैसला किया, जहां राजा की लाश 2 जून को मिली थी। यह जगह थी वेई सैडॉन्ग वाटरफॉल्स का पार्किंग लॉट, जहां राजा और सोनम ने अपनी किराए की स्कूटी खड़ी की थी।

इसके बाद वे उस जंगल की ओर गए, जहां यह हादसा हुआ। परिवार मंगलवार को शिलॉन्ग पहुंचा और बुधवार को चेरापूंजी (सोहरा) में संस्कार किया।

न्याय की आस में परिवार
राजा का परिवार अब इंसाफ की जंग लड़ने को तैयार है। उन्होंने शिलॉन्ग में एक वकील करने का फैसला किया है। राजा के परिवार प्रॉपर्टी डीलर सिलोम जेम्स, फ्लैट मालिक लोकेंद्र तोमर और सिक्योरिटी गार्ड बलवीर को दी गई जमानत को चुनौती देगा।

इन तीनों पर सबूतों से छेड़छाड़ का आरोप है। परिवार ने यह भी मांग की है कि सोनम का नार्को टेस्ट हो, ताकि यह साफ हो सके कि उसने अपने नए-नवेले पति को क्यों मारा।

एनडीटीवी ने सूत्रों के हवाले से कहा है कि सोनम के भाई गोविंद ने शिलांग और गुवाहाटी में वकील की तलाश की है ताकि सोनम के लिए जमानत की अर्जी दी जा सके। हालांकि, उनके परिवार ने इसकी तस्दीक नहीं की है।

क्या है पूरा मामला?
राजा और सोनम की शादी 11 मई को हुई थी। महज नौ दिन बाद, 20 मई को वे मेघालय में हनीमून के लिए निकले, सिर्फ एक तरफ का टिकट लेकर। तीन दिन तक वे नॉर्थ-ईस्ट की सैर करते रहे, लेकिन फिर अचानक गायब हो गए।

परिवार ने जब उनसे संपर्क नहीं हो सका, तो पुलिस को खबर दी। पहले यह एक गुमशुदगी का मामला था, लेकिन 2 जून को राजा की लाश गहरी खाई में मिलने के बाद यह कत्ल की जांच में बदल गया।

Related Articles

Back to top button