कारोबार

जानिए कैसे पेट्रोल और डीजल की कीमतों ने बिगाड़ा आम आदमी का बजट…

बीते नवंबर के बाद से 22 मार्च 2022 तक पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया। लेकिन, 22 मार्च 2022 को जब पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 80 पैसे की बढ़ोतरी की गई तो उसके बाद से 5 अप्रैल 2020 तक, 15 दिनों में 13 बार पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ाए जा चुके हैं। इस अवधि के दौरान सिर्फ 2 दिन ऐसे रहे जब पेट्रोल और डीजल के दामों में कोई इजाफा नहीं किया गया। इन दिनों में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में हुई कुल 9.20 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है। ऐसे में चलिए, समझते हैं कि दो सप्ताह में पेट्रोल और डीजल की कीमतों ने आम आदमी का बजट कैसे बिगाड़ दिया।

22 मार्च से अब तक किस दिन, कितने दाम बढ़े?

  1. 22 मार्च: 80 पैसे
  2. 23 मार्च: 80 पैसे
  3. 24 मार्च: कोई वृद्धि नहीं की गई
  4. 25 मार्च: 80 पैसे
  5. 26 मार्च: 80 पैसे
  6. 27 मार्च: पेट्रोल 50 पैसे, डीजल 55 पैसे
  7. 28 मार्च: पेट्रोल 30 पैसे, डीजल 35 पैसे
  8. 29 मार्च: पेट्रोल 80 पैसे, डीजल 70 पैसे
  9. 30 मार्च: 80 पैसे
  10. 31 मार्च: 80 पैसे
  11. 1 अप्रैल: कोई वृद्धि नहीं की गई
  12. 2 अप्रैल: 80 पैसे
  13. 3 अप्रैल: 80 पैसे
  14. 4 अप्रैल: 40 पैसे
  15. 5 अप्रैल: 80 पैसे

कैसे बिगड़ा आम आदमी का बजट?

मान लीजिए कि अगर कोई व्यक्ति हर रोज एक लीटर पेट्रोल या डीजल की खपत करता है तो 22 मार्च से पहले के मुकाबले आज उसे इसके लिए 9.20 रुपये ज्यादा खर्च करने पड़ रहे हैं। अगर कार मालिकों के लिहाज से देखें तो आज उन्हें टैंक फुल कराने के लिए प्रति लीटर 9.20 रुपये ज्यादा चुकाने होंगे।

ऐसे में अगर कोई अपनी कार के 40 लीटर वाले फ्यूल टैंक को फुल कराता है तो उसकी जेब पर कुल 368 रुपये का अतिरिक्त भार आएगा। वहीं, अगर 45 लीटर का कार फ्यूल टैंक फुल कराएंगे तो 414 रुपये, 50 लीटर वाले टैंक को फुल कराने पर 460 रुपये और 60 लीटर वाले टैंक को फुल कराने के लिए 552 रुपये ज्यादा चुकाने होंगे

महीने में अगर कोई व्यक्ति 4 बार अपनी कार का फ्यूल टैंक फुल कराता है तो उसे 40 लीटर वाले टैंक के लिए करीब 1472 रुपये, 45 लीटर वाले टैंक के लिए करीब 1656 रुपये, 50 लीटर वाले टैंक के लिए करीब 1840 रुपये और 60 लीटर वाले टैंक के लिए करीब 2208 रुपये प्रति महीना ज्यादा खर्च करना होगा।

दिल्ली वालों पर कितना पड़ा भार?

दिल्ली में 22 मार्च से पहले पेट्रोल 95.41 रुपये और डीजल 86.67 रुपये प्रति लीटर था लेकिन अब 5 अप्रैल को पेट्रोल 104.61 रुपये प्रति लीटर है और डीजल की कीमत 95.87 रुपये प्रति लीटर है। ऐसे में यहां कार के 40 लीटर वाले फ्यूल टैंक को फुल कराने के लिए अब करीब 4000 रुपये (पेट्रोल) और लगभग 3800 रुपये (डीजल) चुकाने होंगे।

Related Articles

Back to top button