खेल

जाने एबी डिविलियर्स ने विराट कोहली को ले कर क्या कहा

भारतीय स्टार बल्लेबाज विराट कोहली पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले एशिया कप मुकाबले के दौरान टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने 100 मैच पूरे कर लेंगे। विराट तीनों फॉर्मेट में 100 या उससे ज्यादा मैच खेलने वाले भारत के पहले और दुनिया के दूसरे क्रिकेटर बनने वाले हैं। कोहली ने भारत के लिए अब तक 102 टेस्ट और 262 वनडे मैच खेले हैं। इस बीच विराट के करीब दोस्त एबी डिविलियर्स ने उनके 100वें टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच से पहले बधाई दी है। डिविलियर्स लंबे समय तक आईपीएल फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए विराट के साथ खेल चुके हैं। दक्षिण अफ्रीका के महान बल्लेबाज डिविलियर्स ने पिछले साल ही क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले लिया था। 

डिविलियर्स ने स्टार स्पोर्ट्स द्वारा ट्विटर पर जारी वीडियो में कहा, ” मैं अपने बहुत अच्छे दोस्त विराट कोहली को तीनों फॉर्मेट में 100 मैच खेलने वाला पहला भारतीय खिलाड़ी बनने पर बधाई देना चाहता हूं। क्या शानदार उपलब्धि है, विराट। हम सभी को आप पर बहुत गर्व है। आपके 100वें टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच के लिए शुभकामनाएं। हम आपको देखते रहेंगे।”

33 साल के विराट ने अब तक 99 इंटरनेशनल टी20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 50.12 की औसत से 3308 रन बनाए हैं। उन्होंने 12 जून 2010 को जिम्बाब्वे के खिलाफ भारत की ओर से T20I में डेब्यू किया था। कोहली T20I इंटरनेशनल मैच में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर है। उन्होंने इस साल मार्च में मोहाली में श्रीलंका के खिलाफ अपना 100वां टेस्ट मैच खेला था। वह अब तक 102 टेस्ट मैच खेल चुके हैं। विराट ने अब तक 262 वनडे मैचों में अब तक 12344 रन बनाए हैं।  

Related Articles

Back to top button