पंजाबराज्य

जालंधर: केएमवी की प्रिंसिपल को बम से उड़ाने की धमकी से हड़कंप

जालंधर में केएमवी स्कूल की प्रिंसिपल को बम से उड़ाने की धमकी मिलने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। धमकी भरा ई-मेल/कॉल मिलने के बाद तुरंत स्कूल को खाली करवा दिया गया, जिससे स्कूल प्रशासन और अभिभावकों में हड़कंप मच गया।

माैके पर पहुंचा पुलिस बल
मिली जानकारी के अनुसार, धमकी मिलने की सूचना प्रिंसिपल ने तुरंत पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंचा और स्कूल परिसर की सुरक्षा घेराबंदी कर जांच शुरू कर दी गई। एहतियातन छात्रों को समय से पहले छुट्टी देकर अभिभावकों को बच्चों को लेने के लिए बुलाया गया।

कई अन्य स्कूलों को भी मिली धमकी
अभिभावकों ने बताया कि उन्हें स्कूल से फोन और व्हाट्सएप मैसेज के जरिए सूचना दी गई कि इमरजेंसी के कारण छुट्टी कर दी गई है और वे बच्चों को तुरंत ले जाएं, जबकि सामान्य तौर पर छुट्टी का समय दोपहर 2:30 बजे होता है। मौके पर पहुंचे एसीपी ने बताया कि प्रिंसिपल को ई-मेल के जरिए स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। उन्होंने यह भी कहा कि अन्य स्कूलों को भी इसी तरह के मेल मिलने की सूचना है। मामले की गंभीरता को देखते हुए साइबर टीम भी मौके पर पहुंच गई है और धमकी भेजने वाले की पहचान के लिए जांच जारी है।

वहीं सूत्रों से जानकारी मिली है कि सोढल एरिया में दो और स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। दो दिन पहले अमृतसर में भी स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी।

Related Articles

Back to top button