पंजाबराज्य

 जालंधर में ब्लास्ट, एक की मौत, जोरदार धमाके से हिल गई घरों की दीवारें

जालंधर के संतोखपुरा इलाके में रविवार को उस समय दहशत फैल गई, जब एक कबाड़ के गोदाम में जोरदार धमाका हो गया। इस ब्लास्ट में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

कबाड़ के गोदाम में हुआ धमाका इतना तेज था कि आसपास के घरों की दीवारें तक हिल गईं और करीब एक किलोमीटर दूर तक आवाज सुनाई दी। मृतक की पहचान संतोखपुरा निवासी रजिंदर के रूप में हुई है।

घटना की सूचना मिलते ही थाना-8 की पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे इलाके को घेरकर जांच शुरू कर दी। घायलों को तुरंत सिविल अस्पताल पहुंचाया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। ब्लास्ट के कारणों को लेकर अभी स्थिति स्पष्ट नहीं है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि धमाका गैस सिलेंडर में हुआ, जबकि कुछ लोगों की आशंका है कि कबाड़ के गोदाम में रखा कोई पुराना विस्फोटक या संदिग्ध सामान ब्लास्ट का कारण हो सकता है। पुलिस सभी पहलुओं से मामले की जांच कर रही है। थाना-8 प्रभारी समेत वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर मौजूद हैं और फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है। पुलिस का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद ही ब्लास्ट के असली कारणों का खुलासा किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button